29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम अरविंद केजरीवाल का आरोप, सत्येंद्र जैन के बाद अब मनीष सिसोदिया को जेल में डालने की तैयारी

आम आदमी पार्टी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही है। पहले दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को ईडी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा तो अब एक और बड़े नेता को जेल में डालने की तैयारी चल रही है। दरअसल ये आरोप मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर लगाए हैं।

2 min read
Google source verification
CM Arvind Kejriwal Attacks On BJP Says Now Making False Case Against Manish Sisodia

CM Arvind Kejriwal Attacks On BJP Says Now Making False Case Against Manish Sisodia

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को केंद्र की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद पार्टी के एक और बड़े नेता की गिरफ्तारी का अंदेशा जताया है। सीएम केजरीवाल ने कहा है कि सत्येंद्र जैन के बाद अब उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ झूठा केस बनाकर उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार दिल्ली में शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में जो अच्छे काम हो रहे हैं उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से भी एक खास अपील की है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया जैसे नेता भ्रष्ट हैं तो फिर काम कौन कर रहा है? उन्होंने कहा कि, सत्येंद्र जैन दिल्ली में पानी बढ़ाने से लेकर मोहल्ला क्लिनिक बनवा रहे थे, यमुना की सफाई पर काम कर रहे थे। अब जैन की गिरफ्तारी के चलते इन कामों में देरी होगी।

केजरीवाल ने कहा कि, जिस केस में सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया है, उसकी जांच इनकम टैक्स और सीबीआई वाले पहले ही कर चुके हैं, उन्हें इस केस में कुछ नहीं मिला क्योंकि ये केस पूरी तरह फेक है।

यह भी पढ़ें - कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को 9 जून तक ईडी की कस्टडी में भेजा

मैं राजनीति करना नहीं जानता
केजरीवाल ने कहा कि, मुझे राजनीति करना नहीं आती है। क्योंकि ये दिल्ली के जिन नेताओं पर कार्रवाई हो रही है वो पूरी तरह जूठे केस बनाकर की जा रही है।इसके पीछे बीजेपी की क्या राजनीति है मुझे समझ नहीं आ रही है।

पीएम मोदी से की ये खास अपील
सीएम केजरीवाल ने ईडी की कार्रवाई को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से खास अपील की है। केजरीवाल ने कहा है कि, एक-एक करके अलग-अलग एजेंसियों के जरिए झूठे केस बनाकर नेताओं को जेल में डालना बंद करें और सभी को एक साथ जेल में डाल दें, ताकि बाद में बाहर निकलकर हम काम कर सकें।

हम जेल जाने से नहीं डरते
सीएम केजरीवाल ने कहा कि, कुछ लोग कहते हैं ये हिमाचल प्रदेश के चुनाव के चलते हो रहा है, कुछ पंजाब की जीत का नतीजा बता रहें। कुछ भी हो हमें जेल में जाने से डर नहीं लगता है।

उन्होंने कहा कि, हमारे 20 से ज्यादा एमएलए को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन सभी नेता बाइज्जत बरी कर दिए गए।

यह भी पढ़ें - पंजाब के मंत्री को हटाने पर बोले केजरीवाल, सब कुछ मंजूर लेकिन भ्रष्टाचार नहीं