12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज, योग दिवस पर किया था विवादित ट्वीट

राहुल गांधी के Yoga Day वाले ट्वीट पर बढ़ा विवाद मुंबई के वकील ने दर्ज कराई शिकायत कांग्रेस अध्यक्ष ने शेयर की थी आर्मी डॉग यूनिट की तस्वीर

2 min read
Google source verification
Rahul Gandhi

राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज हुई शिकायत, योग दिवस पर किया था विवादित ट्वीट

नई दिल्ली। 21 जून यानि योग दिवस के दिन कांग्रेस अध्यक्ष Rahul Gandhi द्वारा किए गए ट्वीट पर विवाद अभी थमा नहीं है। मुंबई के एक वकील ने राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। एडवोकेट अटल दुबे ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्वीट के जरिए भारतीय सेना की छवि धूमिल करने की कोशिश की है।

धारा 505(2) के तहत मामला

अटल दुबे का आरोप है कि राहुल गांधी ने भारतीय सेना के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का अनादर करने के इरादे से सार्वजनिक शरारत कर रहे हैं। राहुल के खिलाफ पुलिस से धारा 505(2) के तहत मामला दर्ज करने की मांग की गई है।

लालू यादव का आम खाना हुआ बंद, 10 दिन में ही निपटा दिए थे 30 दिन का कोटा

शेयर की थी आर्मी डॉग की तस्वीर

दरअसल में, International Yoga Day पर कांग्रेस अध्यक्ष ने सेना के जवानों और कुत्तों की दो तस्वीरें शेयर की थी। दोनों ही तस्वीरों में सेना के जवान और स्नीफर डॉग एक साथ योग कर रहे हैं। ये तस्वीर 2 आर्मी डॉग यूनिट की है। कांग्रेस अध्यक्ष ने इस तस्वीर के कैप्शन में 'न्यू इंडिया' लिखा था।

ट्वीट की वजह से हुए ट्रोल

राहुल गांधी के इस ट्वीट पर उस दिन भी जमकर बवाल हुआ था। केंद्रीय मंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम लोगों ने इसपर आपत्ति जताई थी। इस ट्वीट को लेकर आम लोगों ने भी राहुल गांधी जमकर ट्रोल किया।

केजरीवाल सरकार का ऐलान, दिल्ली के गरीब छात्रों को मिलेगी 100% स्कॉलरशिप

बीजेपी ने जमकर किया हमला

गृहमंत्री अमित शाह ने राहुल पर पलटवार करते हुए लिखा कि कांग्रेस नकारात्मकता के साथ खड़ी है। आज तीन तलाक बिल का विरोध कर उन्होंने अपनी मध्ययुगीन सोच का प्रदर्शन किया। अब योग दिवस पर हमारी सेनाओं का मजाक उड़ा रहे हैं। उम्मीद है सकारात्मकता की भावना जागेगी और कठिन चुनौतियों को दूर करने में मदद करेगी। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि राहुल गांधी जी ये भारतीय सेना के गर्वित सदस्य हैं। वे हमारे देश की सुरक्षा में योगदान देते हैं। जब कोई बार-बार हमारी सेना का अपमान करता है तो यही प्रार्थना की जा सकती है कि हे भगवान सद्बुद्धि दे!