
आरटीआई के जवाब पर कांग्रेस ने मोदी पर बोला हमला, कहा- मनमोहन सिंह क्षमा मांगे पीएम
नई दिल्ली। कांग्रेस ने पीएम नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। कांग्रेस ने कहा है कि पीएम मोदी डॉ.मनमोहन सिंह के खिलाफ अपने बयान को लेकर मांफी मांगे। कांग्रेस का आरोप है कि पीएम बिना किसी आधार के पूर्व प्रधानमंत्री पर ऐसे आरोप नहीं लगा सकते। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने पीएमओ से आरटीआई के तहत मिले जवाब का हवाला देते हुए कहा कि मोदी का बयान किसी अधिकारिक सूचना पर नहीं, बल्कि अनाधिकारिक स्रोतों से मिली जानकारी पर आधारित था। कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम जैसे पद पर आसीन नेता बिना किसी ठोस आधार के इस तरह के बयान नहीं दे सकता है। उन्होंने इसको फोरी राजनीतिक लाभ के लिए दिया हुआ बयान बताया। बता दें कि पीएम मोदी ने डॉ. मनमोहन सिंह पर पाकिस्तान से सांठगांठ कर गुजरात विधानसभा चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया था।
कांग्रेस नेता खेड़ा ने पीएम से माफी मांगने की मांग करते हुए कहा कि उन्होंने अनाधिकारिक स्रोतों से जानकारी के आधार पर बयान देकर एक मिसाल कायम की है। खेड़ा ने कहा कि पिछले चार साल के कार्यकाल में यह देखने को मिला है कि पीएम मोदी लगातार धैर्य खोते जा रहे हैं। इसी का परिणाम है कि वह अजीबो—गरीब बयानबाजी करने लगते हैं। उन्होंने कहा कि देश में ऐसा पहली बार हुआ है जबकि किसी प्रधानमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री पर ऐसा ओछा आरोप लगाया हो। कांग्रेस नेता ने कहा कि ऐसे बयानों से देश के बाहर प्रधानमंत्री की छवि बिगड़ सकती है। उन्होंने कहा कि देश के पीएम का एक-एक शब्द मायने रखता है। दुनियाभर में किसी भी राष्ट्र के भाषण और उनके द्वारा बोली गई बातों का विश्लेषण होता है। ऐसे में उनको अपने बयान को लेकर देश से माफी मांगनी चाहिए।
Published on:
10 Jun 2018 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
