
,,
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की तारीफ करना कांग्रेस नेता शशि थरूर को भारी पड़ता नजर आ रहा है।
केरल कांग्रेस अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने इसको लेकर शशि थरूर को नोटिस देकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।
कन्नूर में मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा के लिए शशि थरूर से जवाब तलब किया गया है।
उन्होंने का कहा कि थरूर के स्पष्टीकरण के आधार पर भविष्य की कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा।
आपको बता दें किे वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपनी पार्टी के नेताओं जयराम रमेश और अभिषेक मनु सिंघवी पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश के उस तर्क का समर्थन किया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुरा कहना गलत बताया गया था।
थरूर ने एक ट्वीट में कहा था कि 'मैं छह साल से दलील दे रहा हूं कि यदि नरेंद्र मोदी कोई सही काम करते हैं या सही बात कहते हैं तब उनकी सराहना की जानी चाहिए।
ताकि जब वह कुछ गलत करें, और हम उनकी आलोचना करें तब उसकी विश्वसनीयता रहे।
मैं विपक्ष के अन्य लोगों की इस राय पर सहमति के लिए स्वागत करता हूं, जिसके लिए मेरी उस समय आलोचना की गई थी'।
इससे पहले एक किताब के लॉन्च के मौके पर जयराम रमेश ने भी कांग्रेस नेताओं को नसीहत देते हुए कहा था कि, "वक्त आ गया है कि अब हम 2014 से 2019 के बीच मोदी द्वारा किए गए काम को समझें, जिसकी वजह से वह मतदाताओं के 30 प्रतिशत से अधिक वोट से वापस सत्ता में लौटे।
रमेश ने कहा कि मोदी ऐसी भाषा में बात करते हैं, जो लोगों को उनसे जोड़ती है।
Updated on:
27 Aug 2019 03:33 pm
Published on:
27 Aug 2019 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
