9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PM मोदी की तारीफ कर फंसे शशि थरूर, कांग्रेस ने मांगा स्पष्टीकरण

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की तारीफ कर फंसे Shashi Tharoor केरल कांग्रेस ने इसको लेकर शशि थरूर को नोटिस देकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा PM नरेंद्र मोदी की प्रशंसा के लिए शशि थरूर से जवाब तलब

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Aug 27, 2019

i1.png

,,

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की तारीफ करना कांग्रेस नेता शशि थरूर को भारी पड़ता नजर आ रहा है।

केरल कांग्रेस अध्यक्ष मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने इसको लेकर शशि थरूर को नोटिस देकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा है।

कन्नूर में मुल्लापल्ली रामचंद्रन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा के लिए शशि थरूर से जवाब तलब किया गया है।

उन्होंने का कहा कि थरूर के स्पष्टीकरण के आधार पर भविष्य की कार्रवाई का निर्णय लिया जाएगा।

राहुल गांधी ने मोदी सरकार के 3 मंत्रियों को लिखी चिट्ठी, केरल के लिए मांगी मदद

आपको बता दें किे वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपनी पार्टी के नेताओं जयराम रमेश और अभिषेक मनु सिंघवी पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश के उस तर्क का समर्थन किया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुरा कहना गलत बताया गया था।

थरूर ने एक ट्वीट में कहा था कि 'मैं छह साल से दलील दे रहा हूं कि यदि नरेंद्र मोदी कोई सही काम करते हैं या सही बात कहते हैं तब उनकी सराहना की जानी चाहिए।

ताकि जब वह कुछ गलत करें, और हम उनकी आलोचना करें तब उसकी विश्वसनीयता रहे।

मैं विपक्ष के अन्य लोगों की इस राय पर सहमति के लिए स्वागत करता हूं, जिसके लिए मेरी उस समय आलोचना की गई थी'।

जम्मू—कश्मीर: आतंकियों ने पुलवामा से 2 लोगों का किया अपहरण, एक की गोली मार कर हत्या

इससे पहले एक किताब के लॉन्च के मौके पर जयराम रमेश ने भी कांग्रेस नेताओं को नसीहत देते हुए कहा था कि, "वक्त आ गया है कि अब हम 2014 से 2019 के बीच मोदी द्वारा किए गए काम को समझें, जिसकी वजह से वह मतदाताओं के 30 प्रतिशत से अधिक वोट से वापस सत्ता में लौटे।

विदेश यात्रा से लौटे पीएम नरेंद्र मोदी, आज अरुण जेटली के परिवार से करेंगे मुलाकात

रमेश ने कहा कि मोदी ऐसी भाषा में बात करते हैं, जो लोगों को उनसे जोड़ती है।