
Coronavirus: ममता को भाजपा का जवाब- संकट से गुजर रहा देश, राजनीति का समय नहीं
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West bengal ) में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) और लॉकडाउन ( Lockdown ) को लेकर भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( CM Mamata Banerjee ) के बीच सियासी खींचतान बढ़ती जा रही है।
ममता बनर्जी ने लॉकडाउन पर केंद्र के बयान को विरोधाभासी बताया है।
ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर कोरोना से लड़ाई के लिए जरूरी फंड मुहैया न कराने का आरोप लगाया है। वहीं, भाजपा ने ममता बनर्जी के इस आरोप का करारा जवाब दिया है।
पश्चिम बंगाल भाजपा ने कहा कि ममता बनर्जी के आरोप से यह साबित हो गया है कि कोरोना महामारी का राजनीतिकरण किया जा रहा है।
भाजपा ने कहा कि ममता बनर्जी ने कहा कि इस समय देश संकट से गुजर रहा है, तो उनको समझना चाहिए कि यह कोई चुनावी अभियान नहीं है।
भाजपा ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने बंगाल के लोगों को निराश किया है। आपको बता दें कि ममता बनर्जी का आरोप है कि सोमवार को प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्रियों की चर्चा में पश्चिम बंगाल जैसे बड़े राज्यों को बोलने का मौका नहीं दिया गया।
coronavirus : स्टार्स के लिए जिन वैनिटी वैन्स का होता था इस्तेमाल, अब मुंबई पुलिस के आ रही काम
ममता बनर्जी ने कहा कि इस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान पश्चिम बंगाल में केंद्रीय टीम भेजने और केंद्र के दिशा निर्देश जैसे मुद्दे पर हमें बोलने का अवसर प्रदान नहीं किया गया।
उन्होंने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री बॉडी लैंग्वेज से लगाता है कि लॉकडाउन तीन मई के बाद भी जारी रहेगा।
Updated on:
28 Apr 2020 06:24 pm
Published on:
28 Apr 2020 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
