Coronavirus के खिलाफ लड़ाई में CM Mamta Banerjee ने PM से मांगा 1000 करोड़ का फंड
- CM Mamta Banerjee ने PM नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) से 1000 करोड़ रुपए का फंड मांगा
- इस फंड का इस्तेमाल कोरोना के खिलाफ जारी जंग ( Fight Against Coronavirus ) में किया जाएगा

नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) में जारी कोरोना महामारी ( Coronavirus Crisis ) के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( CM Mamta Banerjee ) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) से 1000 करोड़ रुपए का फंड मांगा है। इस दौरान ममता बनर्जी ( Mamta Banerjee ) ने कहा कि केंद्र से मिलने वाले इस फंड का इस्तेमाल कोरोना के खिलाफ जारी जंग ( fight against coronavirus ) में किया जाएगा। ममता ने कहा कि वो यह पैसा राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) से भी ले सकती हैं, लेकिन अगर राज्य में फिर अगर कोई आपदा जैसी स्थिति आई तो धन का अभाव हो सकता है। यही वजह है कि उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से पश्चिम बंगाल के लिए 1000 करोड़ रुपए का फंड ( 1000 crores fund ) जारी करने का अनुरोध किया है।
COVID-19: Corona से मौत के मामले में India ने US व Brazil को पछाड़ा, 24 घंटे में 50 हजार के करीब केस
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ( CM Mamta Banerjee ) ने आगे कहा कि आपको यह बात पूरी दुनिया को बतानी चाहिए कि पश्चिम बंगाल ( West Bengal ) लोगों को निशुल्क इलाज मुहैया करा रहा है। बंगाल सरकार ( West Bengal Government ) ने सीवियर एक्यूट रेस्पिरेटरी इन्फेक्शन (SARI) मरीजों की पहचान की है। इनमें से केवल पांच प्रतिशत मरीजों की ही हालत नाजुक है। चूंकि मरीजों को मुफ्त इलाज दिया जा रहा है, इसलिए राज्य सरकार पर वित्तीय भार ( financial burden ) लगातार बढ़ता जा रहा है। ममता बनर्जी ने कहा कि बंगाल में 106 सेफ हाउस तैयार किए गए हैं।
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में उच्च श्रेणी के तीन कोविड-19 टेस्टिग सेंटर ( Covid-19 Testing Center ) का शुभारंभ किया। कोलकाता में यह सेंटर भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ( ICMR ) की ओर स्थापित किया गया है, इसमें अब और अधिक कोरोना की टेस्टिंग ( Corona testing ) हो सकेगी। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बंगाल के लोगों को संबोधित कर रहे पीएम मोदी ने कहा कि इस समय देश के करोड़ों नागरिक कोरोना वायरस से जंग लड़ रहे हैं।
Sushant Singh Rajput Suicide Case: Sushant की सामने आई विसरा रिपोर्ट, जाने क्या हुआ खुलासा?
उन्होंने कहा कि आज जिस हाई टेक टेस्टिंग फेसिलिटी का लॉन्च हुआ है, उससे पश्चिम बंगाल में कोरोना के खिलाफ लड़ाई में और अधिक शक्ति हासिल होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर, मुंबई और कोलकाता वो बड़े महानगर हैं, जहां सबसे अधिक आर्थिक गतिविधियां होती है।
Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें (Hindi News App) Get all latest Political News in Hindi from Politics, Crime, Entertainment, Sports, Technology, Education, Health, Astrology and more News in Hindi