Former MP Vitthal bhai radadiya passes away PM Modi ने पूर्व सांसद की मौत पर जताया दुख 30 जुलाई को पैतृक गांव में किया जाएगा अंतिम संस्कार
नई दिल्ली। गुजरात से बड़ी खबर सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( pm modi ) के गृह राज्य में दिग्गज नेता का निधन हो गया है। पाटीदार समाज में अच्छी बैठ रखने वाले पूर्व सांसद विट्ठल भाई रादडिया ( Vitthal bhai radadiya passess away ) का सोमवार को निधन हो गया।
उनके पार्थिव शरीर को मंगलवार 12 बजे तक जाम कंडोरणा गांव में अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा। इसके बाद इसी गांव में विट्ठल भाई रादडिया का अंतिम संस्कार होगा।
गुजरात के इस वरिष्ठ नेता के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी सहित भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने उनके दुख जताया। साथ कहा कि उनका जाना बड़ी क्षति है।
रादडिया पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे। राजकोट में उनका इलाज भी चल रहा था। सोमवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। विट्ठल रादडिया के पार्थिव शरीर को उनके पैत्रक गांव जामकंडोरणा में रखा जाएगा, उसके बाद वहीं अंतिम संस्कार होगा।
गुजरात के अन्न व नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री जयेश रादडिया ने खुद सोशल मीडिया में पोस्ट कर यह जानकारी दी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विट्ठल रादडिया के निधन पर दुख जताते हुए कहा कि गुजरात ने एक बड़ा नेता खो दिया।
2012 तक कांग्रेस में रहे
रादडिया 2012 तक कांग्रेस में थे, लेकिन पार्टी नेताओं से विवाद व नेता विपक्ष के पद को लेकर उन्होंने कांग्रेस छोड़कर बीजेपी जॉइन कर ली। बाद में उनके पुत्र जयेश रादडिया भी बीजेपी का दामन थाम लिया। रादडिया की सौराष्ट्र के सहकारी मंडली व किसान संगठनों में गहरी पैठ थी।