
India-China dispute पर बोले Ladakh MP- अब Aksai Chin को वापस लेने का समय
नई दिल्ली। India-China Dispute के बीच लद्दाख लोकसभा सीट (Ladakh Lok Sabha seat ) से BJP सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ( BJP MP Jamyang Tsering Namgyal )ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। भाजपा सांसद ( (BJP MP ) ने कहा कि अब अक्साई चिन (Aksai Chin ) को चीनी कब्जे से वापस लेने का समय आ गया है। भाजपा सांसद ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि केवल Aksai Chin के साथ ही Gilgit and Baltistan भी अब विदेशी कब्जे से मुक्त कराना होगा। उन्होंने कहा कि ये दोनों क्षेत्र लद्दाख के हिस्से हैं।
इस दौरान भाजपा जमयांग सेरिंग नामग्याल ने कहा कि चीन को यह समझ लेना चाहिए कि अब यह 1962 का भारत नहीं, बल्कि 2020 का भारत है। उन्होंने कहा कि चीन ने चारागाहों को अपने कब्जे वाले क्षेत्र में प्रवेश करने से मना कर दिया है। ऐसे में भारत को इन क्षेत्रों अब वापस ले लेना चाहिए।
भाजपा सांसद ने कहा कि हम लद्दाख से ही बॉर्डर की सुरक्षा के लिए स्थानीय लोगों की भूमिका चाहते हैं। आपको बता दें कि पूर्वी लद्दाख में एलएसी पर दोनों देशों की सेना के बीच हुए खूनी संघर्ष में भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। हालांकि लगभग इतना ही नुकसान चीन को भी उठाना पड़ा है। देश के जवानों की शहादत पर सांसद जमयांग सेरिंग नामग्याल ने उनके शोर्य को सलाम किया था और उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की थी।
सेरिंग नामग्याल ने जवानों की शहादत पर कहा था कि वह भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस और निस्वार्थ बलिदान को सलाम करते हैं। भारत माता के सपूतों ने अपनी मातृभूमि के लिए अपने अंतिम सांस तक वीरता और साहस का परिचय दिया।
Updated on:
18 Jun 2020 06:06 pm
Published on:
18 Jun 2020 05:56 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
