
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर ( Jammu Kashmir ) की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) की प्रमुख महबूबा मुफ्ती ( Mehbooba Mufti ) ने भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) और आरएसएस ( RSS )पर तीखा हमला बोला। मुफ्ती ने बीजेपी पर हिंदुत्व और हिंदू धर्म को हाइजैक करने का आरोप लगाया।
पीडीपी नेता ने कहा कि, मजहब के नाम पर लोगों को लड़ाने वाले, उनका कत्ल करने वाले सांप्रदायिक संगठनों की तुलना आईएसआईएस जैसे किसी भी संगठन से कर सकते हैं।
देश में मौजूदा वक्त में हिंदुत्व और हिंदू धर्म को लेकर लगातार मामला गरमाया हुआ है। जम्मू स्थित पीडीपी कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान महबूबा मुफ्ती से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलमान खुर्शीद की ओर से आरएसएस की तुलना ISIS और बोको हरम जैसे आतंकी संगठनों से किए जाने के सवाल पर कहा, 'हां, हम सांप्रदायिक पार्टियों की तुलना ISIS से कर सकते हैं, क्योंकि वे सांप्रदायिकता को बढ़ावा देते हैं, लिंचिंग करते हैं क्योंकि वे धर्म के नाम पर लोगों को मारते हैं।'
जम्मू में पीडीपी कार्यालय में महबूबा मुफ्ती ने मीडिया से बात में कहा कि, यह हिंदुत्व के बारे में नहीं है, असली सनातन धर्म हमें सांप्रदायिकता नहीं सिखाता है।
उन्होंने कहा कि हिंदुत्व बीजेपी और आरएसएस है, यह सही नहीं है। बीजेपी और आरएसएस ने हिंदुत्व को हाईजैक कर लिया है। बीजेपी और आरएसएस जो हमें पढ़ाना चाहते हैं वो हिंदुत्व नहीं है।
बता दें कि हाल में महबूबा मुफ्ती ने खुद को नजरबंद किए जाने की बात कही थी। मुफ्ती ने कहा कि एक बार फिर उन्हें नजरबंद कर दिया गया है।
वहीं शनिवार को जम्मू में पार्टी ऑफिस में पीडीपी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और मौजूदा राजनीतिक हालात पर विचार-विमर्श भी किया।
Published on:
13 Nov 2021 04:07 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
