31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नीतीश कुमार का बड़ा फैसला, JDU अकेले अपने दम पर चार राज्यों में लड़ेगी चुनाव

जनता दल यूनाइटेड की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक ममता बनर्जी से मिलने के बाद प्रशांत किशोर भी शामिल भाजपा और जेडीयू में जारी है खींचतान

3 min read
Google source verification
nitish kumar

नीतीश कुमार का बड़ा फैसला , JDU 4 राज्यों में अकेले अपने दम पर लड़ेगी चुनाव

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के समय से एनडीए में जारी तकरार अब खुलकर सामने आने लगी है। एनडीए के घटक दल जनता दल (यूनाइटेड) ने अगामी विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का निर्णय किया है। रविवार को जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फैसला लिया गया है कि बिहार को छोड़कर पार्टी अन्य राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव अकेले अपने दम पर लड़ेगी। जम्मू-कश्मीर, झारखंड, हरियाणा और दिल्ली में पार्टी भाजपा के साथ गठबंधन में मिलकर चुनाव नहीं लड़ेगी। बता दें कि मोदी कैबिनेट में जेडीयू को जगह नहीं मिलने के बाद से भाजपा और जेडीयू में खींचतान की स्थिति बनी हुई है।

ये भी पढ़ें: ममता बनर्जी और PK की मुलाकात पर बोले नीतीश कुमार- प्रशांत किशोर खुद बताएंगे अपनी मंशा

राज्यों में पार्टी को विस्तार करने की रणनीति

सियासी गलियारों में अटकलें थीं कि जेडीयू की राष्‍ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में फैसला लिया जा सकता है कि पार्टी झारखंड में अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ सकती है। लेकिन मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ( Nitish Kumar) ने तीन अन्य राज्यों (हरियाणा, दिल्ली और जम्मू कश्मीर) में भी अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान कर सभी को चौंका दिया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए को प्रचंड बहुमत मिला है। इसमें घटक दलों की अहम भूमिका है। घटक दलों के परिणाम से आज एनडीए इस स्तर पर पहुंचा है। अब जेडीयू विधानसभा चुनावों में अपना विस्तार करने पर विचार कर रही है।

ये भी पढ़ें:पीके से मुलाकात पर ममता बनर्जी चुप, बोलीं- ये हमारा अंदरूनी मामला

2020 में बिहार में NDA खेमे से लड़ेंगे चुनाव- त्यागी

मोदी सरकार में जगह नहीं मिलने पर जेडीयू ने अपना संकेत दे दिया है। पार्टी अध्यक्ष नीतीश कुमार ने साफ कर दिया कि वह सरकार में नहीं रहेंगे, लेकिन NDA का हिस्सा बने रहेंगे? राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए खेमे से लड़ेंगे।

ये भी पढ़ें: क्या NDA से अलग होने के लिए तैयार है नीतीश का कुनबा ?

राष्ट्रीय पार्टी बनाने की कवायद

मोदी मंत्रिमंडल में जेडीयू को शामिल नहीं होने को लेकर त्यागी ने कहा यह कोई मुद्दा ही नहीं है। जनता दल यू ने कभी इसमें हिस्सेदारी नहीं मांगी थी। उन्होंने कहा कि जेडीयू को अन्य राज्यों में विस्तार करने के पीछे जो मकसद है वह है राष्ट्रीय पार्टी बनाना। बैठक में 2020 तक इसका लक्ष्य तय किया गया। इसी लिए हमने चार राज्यों में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

ये भी पढ़ें: भाजपा को ममता का जवाब- 'त्याग का नाम हिंदू, ईमान का नाम मुसलमान'

प्रशांत किशोर की एजेंसी से जेडीयू का लेना-देना नहीं

बैठक में जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी मौजूद रहे। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद सुर्खियों में आएं प्रशांत किशोर कार्यकारिणी बैठक में नीतीश कुमार के बगल में बैठे हुए थे। गौरतलब है कि ममता बनर्जी से प्रशान्त किशोर की मुलाकात के बाद सियासी अटकलें तेज हो गई कि पीके अब पार्टी छोड़ देंगे।

पीके के विवाद पर शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सफाई दी थी। उन्होंने कहा था कि यह वही बताएंगे कि वह ममता बनर्जी से क्यों मिले। हालांकि मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार साफ कर चुके हैं कि प्रशांत किशोर की एजेंसी से जेडीयू का कोई संबंध नहीं है।

उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर की एजेंसी किस राज्य में किस पार्टी के लिए चुनावी रणनीति बनाती है, इससे पार्टी का कोई लेना देना नहीं।

ये भी पढ़ें: मौसमः केरल में भारी बारिश की चेतावनी, देश के कई राज्यों में जून अंत तक पहुंचेगा मानसून

भाजपा-जेडीयू में अनबन की स्थिति

जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में विधानसभा चुनाव अलग लड़ने का फैसला उस वक्त लिया गया है जब मोदी कैबिनेट में जेडीयू के एक भी सांसद को मंत्री नहीं बनाया गया। सरकार में जेडीयू को शामिल नहीं करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नाराजगी जाहिर की थी।

हालांकि नीतीश कुमार मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे। कैबिनेट में जेडीयू को जगह नहीं मिलने पर नीतीश ने साफ कर दिया था कि जेडीयू एनडीए का हिस्सा है लेकिन सरकार का नहीं। मोदी के शपथ समारोह के चार दिन बाद नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया जिसमें भाजपा विधायकों को शामिल नहीं किया।

इन सभी को देखते हुए सियासी गलियारों में चर्चा है कि भाजपा और जेडीयू के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। गौरतलब है कि बिहार में भाजपा और जेडीयू ने साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ा है। जिसमें भाजपा को 17 सीटें और जेडीयू को 16 सीटें मिली हैं।

Story Loader