9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sachin Pilot पर कार्रवाई से दुखी ​Jitin Prasad और Priya Dutt, कहा- युवा नेताओं को खो रही Congress

Rajasthan political crisis के बीच Congress ने सचिन पायलट को सभी पदों से हटा दिया पहले Jyotiraditya Scindia और अब Sachin Pilot के जाने पर पार्टी के युवा नेताओं में मायूसी

2 min read
Google source verification
Sachin Pilot पर कार्रवाई से दुखी ​Jitin Prasad और Priya Dutt, कहा- युवा नेताओं को खो रही Congress

Sachin Pilot पर कार्रवाई से दुखी ​Jitin Prasad और Priya Dutt, कहा- युवा नेताओं को खो रही Congress

नई दिल्ली। राजस्थान में जारी कांग्रेस के राजनीतिक संकट ( Rajasthan political crisis ) के बीच पार्टी ने मंगलवार को बड़ा फैसला लेते हुए सचिन पायलट ( Sachin Pilot ) को उपमुख्यमंत्री और पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष पद से हटा दिया। पायलट ( Sachin Pilot ) के वफादार दो अन्य मंत्रियों विश्वेंद्र सिंह और रमेश मीणा को भी मंत्री पद से हटा दिया गया है। राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह दोतासारा ( Govind Singh Dotasara ) को कांग्रेस का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पहले ज्योतिरादित्य सिंधिया ( Jyotiraditya Scindia ) और अब सचिन पायलट के कांग्रेस से जाने पर पार्टी के अन्य युवा नेताओं में भारी मायूसी है। यही वजह है कि पहले जितिन प्रसाद ( Jitin Prasad ) और अब प्रिया दत्त ( Priya Dutt ) ने सचिन के जाने का दुख जताया है।

Priyanka Gandhi Vadra एक अगस्त को छोड़ देंगी अपना 'घर', जानें क्या वजह

'युवा नेताओं का जाना दुखदायी'

कांग्रेस की पूर्व सांसद प्रिया दत्त ने सचिन का पक्ष रखते हुए कहा कि महत्वकांक्षी होना कोई अपराध नहीं है। उन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया और सचिन पायलट का नाम लिए बिना कहा कि जिन्होंने कांग्रेस में संकट के समय कड़ी मेहनत से किया, उनका पार्ट से जाना बड़ा दुखदायी है। प्रिया दत्त ने सचिन पायलट को अपना अच्छा दोस्त बताया। प्रिया ट्वीट करते हुए अपनी भावनाओं का इजहार किया। उन्होंने कहा कि एक और मित्र पार्टी छोड़ रहे हैं। सचिन और ज्योतिरादित्य, दोनों सहकर्मी और अच्छे मित्र हैं। दुर्भाग्य से पार्टी ने बड़ी संभावनाओं वाले दोनों दिग्गज युवा नेताओं को खो दिया।

Vikas Dubey Encounter: SC ने दिया आयोग बनाने का संकेत, 20 हो होगी अगली सुनवाई

जितिन प्रसाद ने भी जताया दुख

वहीं, कांग्रेस के दिग्गज और युवा नेता जितिन प्रसाद ने भी सचिन पायलट मामले को लेकर मायूसी जाहिर की। उन्होंने ट्वीट में लिखा कि सचिन पायलट सिर्फ एक सहयोगी ही नहीं बल्कि मेरे दोस्त हैं। कोई भी इस तथ्य को झुठलस नहीं कर सकता है कि इन उन्होंने पार्टी के लिए पूरे समर्पण भाव के साथ काम किया है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह स्थिति जल्द ही सुधर जाएगी।

बेशकीमती खजाने के लिए प्रसिद्ध है Padmanabhaswamy temple, जानें क्यों नहीं खोला गया तहखाने का 7वां द्वार?

पायलट ने तोड़ी चुप्पी, कहा सच पराजित नहीं हो सकता

राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के पद से हटाए जाने के बाद कांग्रेस के बागी नेता सचिन पायलट ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि सच परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं हो सकता। पायलट ने ट्वीट किया, "सत्य परेशान हो सकता है, लेकिन पराजित नहीं।" उनकी यह टिप्पणी कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला की घोषणा के बाद आई है। सुरजेवाला ने कहा कि पायलट को राजस्थान के उपमुख्यमंत्री के पद और राजस्थान कांगेस अध्यक्ष पद के भार से फौरी तौर पर मुक्त कर दिया गया है।