2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक चुनाव: सीएम सिद्धारमैया की 40 लाख की घड़ी का क्या है राज ?

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में सीएम सिद्धारमैया की 'रहस्यमय घड़ी' पर चर्चा तेज है।

2 min read
Google source verification

image

Chandra Prakash Chourasia

May 05, 2018

CM Siddaramaiah watch

नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव का प्रचार अपनी चरम पर है। एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने धुंआधार दौरे से जनता को लुभाकर बीजेपी के लिए वोट मांग रहे हैं। तो दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक की सत्ता में बने रहने की कोशिश में जुटे हैं। दोनों ओर से आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है। बीजेपी लगातार सीएम सिद्धारमैया पर हमलावर है। उनपर भ्रष्टाचार के आरोप लगा रही है। इसी बीच एकबार फिर सिद्धारमैया के 'रहस्यमय घड़ी' पर चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं कि चुनाव के वक्त आखिर सिद्धारमैया की घड़ी पर चर्चा क्यों होती है।

अमित शाह कहते हैं 40 लाख की घड़ी
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया पर आरोप लगाते हैं कि वो 40 लाख रूपए की घड़ी पहनते हैं। जो इस बात की तस्दीक करता है कि उनके राज में कितना भ्रष्टाचार हुआ है। वो खुद को कहते तो समाजवादी हैं लेकिन घड़ी लाखों की पहनते हैं।

यह भी पढ़ें: राहुल गांधी का मोदी को जवाब, मेरा मजाक बनाओ लेकिन जवाब भी दो

एचडी कुमारस्वामी दावा- 70 लाख की घड़ी
विपक्ष के निशाने पर सीएम सिद्धारमैया के लाखों की घड़ी ही नहीं उनका सन ग्लासेस भी है। जनता दल (एस) के नेता और पूर्व मुख्मंत्री एचडी कुमारस्वामी दावा करते हैं कि सिद्धारमैया जो घड़ी पहनते हैं उसकी कीमत करीब 70 लाख रूपए है। कुमारस्वामी के मुताबिक सिद्धारमैया की घड़ी में हीरे से जड़ी है, जो हब्लोट कंपनी की है। उसकी कीमत 68 लाख 56 हजार रूपए हैं और कस्टम ड्यूटी के बाद कीमत 70 लाख हो जाती है।

सिद्धारमैया की सफाई- गिफ्ट में मिली थी घड़ी
सीएम सिद्धारमैया अपनी घड़ी को लेकर लगने वाले तमात आरोपों को खारिज कर चुके हैं। उनका कहना है कि बीजेपी के लोग बदनाम करने के लिए झूठे आरोप मढ रही है। एक बयान में उन्होंने कहा था कि ये घड़ी उनके एक एनआरआई दोस्त ने गिफ्ट की थी। किसी से मिले तोहफे की कीमत नहीं उसका प्यार मायने रखता है। इसलिए इसका दाम नहीं पता। उन्होंने कहा कि इस घड़ी को लेकर इनकम टैक्स रिटर्न और लोकायुक्त को भी जानकारी दे चुके हैं।

दुनिया की सबसे महंगी घड़ियों में होती है गिनती
स्विट्जरलैंड की घड़ी कंपनी 'हब्लोट' दुनिया की सबसे महंगी घडियां बनाने वालों में से एक है। इस कंपनी की घड़ी दुनिया के दिग्गज फुटबॉलर पेले, एथलिट उसैन बोल्ट, गोल्फर डस्टिन जॉनसन समेत कई मशहूर हस्तियां पहनती हैं।