
,,
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( Shiv Sena-Congress-NCP ) के बीच सरकार गठन को लेकर सीएमपी यानि न्यूनतम साझा कार्यक्रम (Common Minimum Programme - CMP) का ब्लूप्रिंट तैयार है। इस बात की घोषणा तीन दिन पहले तीनों पार्टियों के नेताओं ने मुंबई में की थी। लेकिन रविवार को तीनों पार्टियों के प्रमुखों उद्धव ठाकरे, सोनिया गांधी और शरद पवार ( Uddhav Thackeray-Soniya Gandhi-Sharad Pawar ) की तैयार कार्यक्रमों को अंतिम रूप देने को लेकर बैठक न तो शनिवार को हुई न ही रविवार को हो पाईं। सोमवार को शरद पवार और सोनिया गांधी की मुलाकात तो हुई पर शिवसेना के लिए अच्छी खबर नहीं आई।
सवाल है कि आखिर शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच कौन सा ऐसा विवादास्पद मुद्दा है जिसकी वजह से तीनों पार्टियां एक टेबल पर नहीं आ पा रही हैं। यही वजह है कि महाराष्ट्र में सरकार बनाने ( Government Formation ) का सपना साकार नहीं हो पा रहा है। न ही तीनों दलों के नेता सयुक्त रूप से शनिवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ( Governor Bhagat Singh Koshyari ) से मिले।
तीनों के बीच सहमति बनने की राह में एक बाधा ये बताई जा रही है कि कांग्रेस शिवसेना ( Bjp-Shiv Sena ) के सीएम को स्वीकार करने के लिए अभी भी मन से तैयार नहीं है। साथ ही तीनों दलों के बीच विभागों के बंटवारे पर भी पवार और सोनिया में अभी बातचीत नहीं हुई है। बता दें कि बीजेपी—शिवसेना के बीच मुख्यमंत्री पद पर तकरार के कारण ही गठबंधन सरकार नहीं बनी और महाराष्ट्र में 12 नवंबर को राष्ट्रपति शासन लगा दिया गया। उसके बाद से शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस ( Shiv Sena-Congress-NCP ) नई सरकार बनाने की कोशिशों में लगातार जुटे हुए हैं।
असमंजस क्यों?
जानकारी के मुताबिक सीएमपी की बैठक लगातार दो दिन टलने के पीछे मुख्य वजह यह है कि कांग्रेस अभी भी शिवसेना के गठबंधन सरकार में खुद को शामिल करने को लेकर असमंजस की स्थिति में है। दरअसल, कांग्रेस को इससे नकारात्मक असर का डर सता रहा है। कांग्रेस को लग रहा है कि ऐसा करने पर अन्य राज्यों खासकर दक्षिण भारत के राज्यों में पार्टी की स्थिति कहीं यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल वाला न हो जाए।
सोनिया-पवार की मुलाकात पर टिकीं सबकी निगाह
महाराष्ट्र में शिवसेना के साथ संभावित गठबंधन पर चर्चा के लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख शरद पवार ( Congress president soniya gandhi and Ncp Chief Sharad Pawar r ) के बीच होने वाली बैठक रविवार को भी टल गई है। इसके बावजूद महाराष्ट्र में नई साझा सरकार के गठन को लेकर एनसीपी प्रमुख शरद पवार दिल्ली में सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात में इस बात पर बात बनने की आशा है।
Updated on:
19 Nov 2019 12:16 pm
Published on:
19 Nov 2019 09:35 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
