12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बंगाल में बोले PM मोदी- दीदी, मैं आपकी गालियों और धमकियों से डरनेवाला नहीं

पश्चिम बंगाल में BJP और TMC में आर-पार की लड़ाई बशीरहाट रैली में PM नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर बोला हमला 'जनता ने हिसाब मांगा तो हिंसा और आगजनी करने लगीं दीदी'

2 min read
Google source verification
Narendra Modi

बंगाल में बोले PM मोदी- दीदी, मैं आपकी गालियों और धमकियों से नहीं डरनेवाला नहीं

नई दिल्ली।लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण की वोटिंग से पहले पश्चिम बंगाल में आर पास की जंग चल रही है। बशीरहाट की रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi ) ने सीएम ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee ) पर तीखे शब्दबाण चलाए। उन्होंने कहा कि दीदी के गुंडे, गोलियां और बम लेकर विनाश करने पर उतर गए हैं, लेकिन लोकतंत्र के प्रति श्रद्धा को लेकर बंगाल के मेरे भाई-बहन डटकर खड़े हैं।

- ममता दीदी मत भूलिए कि ये 21वीं सदी का भारत है। अगर पश्चिम बंगाल की जनता आपको सातवें आसमान पर बिठा सकती है। तो यही जनता आपको वापस जमीन पर भी गिरा सकती है। सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद अपने ही सपूतों पर सवाल उठाने वाली दीदी को सबक सिखाना जरूरी है। देश के हितों के खिलाफ जाकर पाकिस्तान के सुर में सुर मिलाने वाली दीदी को सबक सिखाना जरूरी है।: PM मोदी

यह भी पढ़ें: VIDEO: दुर्गा पूजा के लिए मोहर्रम का समय बदलवा दिया: योगी

- बंगाल में भाजपा नेताओं को रैली नहीं करने दी जा रही। वोटरों को वोट नहीं डालने दिया जा रहा। उम्मीदवारों पर हमले किए जा रहे हैं, यहां तक की नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रपौत्र को भी आपके गुंडों ने नहीं छोड़ा: मोदी

- ममता दीदी आपकी बौखलाहट और बंगाल का जनसमर्थन देख कर मैं आपसे कह रहा हूं कि अब बंगाल हमे पूर्ण बहुमत से आगे 300 सीटें पार करवा कर रहेगा: मोदी

यह भी पढ़ें: मणिशंकर अय्यर पर बोले PM मोदी, मुझे नीच कहने वाले को कांग्रेस ने फिर गले लगाया

- दीदी, जनता को धोखा आप दो, चिटफंड के नाम पर गरीबों का पैसा आप लूटो, भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए धरने पर आप बैठो। अब जब पश्चिम बंगाल की जनता आपसे हिसाब मांगे तो आप गालियां देने पर उतर आईं, हिंसा और आगजनी करने लगी। दीदी, सत्ता तो सेवा का माध्यम होती हैं। आप सत्ता और जनता को अपना गुलाम समझने की भूल कर रही हो: पीएम मोदी

- दीदी के गुंडे, गोलियां और बम लेकर विनाश करने पर उतर गए हैं, लेकिन लोकतंत्र के प्रति श्रद्धा को लेकर बंगाल के मेरे भाई-बहन डटकर खड़े हैं। पश्चिम बंगाल में गणतंत्र को फिर से स्थापित करने के लिए आपका हौसला और इच्छशक्ति पूरा देश बड़े आदर के साथ देख रहा है। आपका यही हौसला, आपका यही जोश ममता दीदी की इस अत्याचारी सत्ता को एक न एक दिन जड़ से उखाड़ देगा: मोदी

यह भी पढ़ें: अय्यर को कांग्रेस से फटकार, सुरजेवाला बोले- सुर्खियों में बने रहने के लिए मर्यादा न लांघे नेता

- मैं बीजेपी के और पश्चिम बंगाल के उन साथियों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिनकी पिछले कुछ दिनों में टीएमसी के गुंडों ने हत्या की है। जो घायल हैं, उनके मैं जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। लोकतंत्र के लिए आपका ये बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा: पीएम मोदी