28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाराष्ट्र: शिवसेना का भाजपा पर तीखा हमला, कहा- जनादेश का अपमान है राष्ट्रपति शासन की धमकी

शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है शिवसेना ने महाराष्ट्र सरकार में भाजपा के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार पर तीखा हमला बोला सुधीर मुनगंटीवार द्वारा राष्ट्रपति शासन की धमकी दिया जाना जनादेश का अपमान

2 min read
Google source verification

image

Mohit sharma

Nov 02, 2019

c1.png

,,

नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सत्ता को लेकर चल रहे सियासी संघर्ष के बीच शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा है।

शिवसेना ने महाराष्ट्र सरकार में भाजपा के मंत्री सुधीर मुनगंटीवार पर तीखा हमला बोला।

शिवसेना ने कहा कि सुधीर मुनगंटीवार द्वारा राष्ट्रपति शासन की धमकी दिया जाना जनादेश का अपमान है।

महाराष्ट्र: शरद पवार से मिलकर बदले संजय राउत के तेवर, बोले- 'CM शिवसेना का होगा'

सामना में छपे आर्टिकल के अनुसार महाराष्ट्र में सियासत फिलहाल केवल एक मजेदार शोभायात्रा बन कर रह गई है।

राज्य की विदाई लेती सरकार के बुझते हुए जुगनू रोजाना नए मजाक करके महाराष्ट्र को परेशानी में डाल रहे हैं। आर्टिकल में लिखा कि अब जब कि राज्य सरकार विदाई ले रही है।

ऐसे में सरकार के वित्तमंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने नई धमकी का शिगूफा छोड़ दिया है।

मंत्री ने कहा है कि अगर महाराष्ट्र में 7 नवंबर तक सत्ता संघर्ष का कोई हल नहीं निकलता तो यहां राष्ट्रपति शासन लगा दिया जाएगा।

महाराष्ट्र: भाजपा-शिवसेना में खींचतान के बीच किसान ने लिखा राज्यपाल को पत्र, कहा- 'मुझे बनाओ CM'

वहीं, शुक्रवार को एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात के बाद संजय राउत के दिए बयान से एक बार फिर सियासी सरगर्मी बढ़ गई।

संजय राउत ने दावा किया कि महाराष्ट्र में अगला मुख्यमंत्री शिवसेना का ही होगा।

यही नहीं संजय राउत ने यह भी हा कि शिवसेना बिना भारतीय जनता पार्टी के सहयोग के भी सरकार बना सकती है।

बिहार: लालू यादव के घर नहीं होगी छठ पूजा, राबड़ी देवी को इसलिए लेना पड़ा यह फैसला


बड़ी खबरें

View All

राजनीति

ट्रेंडिंग