
Amit Shah की फोटो लेकर मंदिर पहुंचे Manoj Tiwari, जल्दी स्वस्थ्य होने के लिए पूजा-अर्चना
नई दिल्ली। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ( home minister amit shah Corona Positive ) को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उनको गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल ( Medanta Hospital of Gurugram ) में भर्ती कराया गया है। इस बीच लोगों ने अमित शाह ( Amit Shah ) के अच्छे स्वास्थ्य की दुआ मांगनी शुरू कर दी है। वही, दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ( Manoj Tiwari ) ने भी अमित शाह के जल्दी ठीक होने के लिए भगवान से मन्नत मांगी। मनोज तिवारी ने उनके स्वास्थ्य के लिए सोमवार को मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। अमित शाह का फोटो हाथ में लेकर मंदिर पहुंचे मनोज तिवारी ने पूरे मंत्रोउच्चारण के साथ पूजा की।
गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव
आपको बता बता दें कि रविवार को गृहमंत्री अमित शाह के कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उन्होंने खुद ट्विटर के माध्यम से अपनी कोरोना संक्रमित होने और हॉस्पिटल में भर्ती कराए जाने की जानकारी साझा की। अमित शाह डॉक्टरो की सलाह पर गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में एडमिट हुए हैं। सरकारी सूत्रों के अनुसार अमित शाह कैबिनेट की पिछली बैठक में शामिल हुए थे। हालांकि इस दौरान गृह मंत्री ने सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों को पूरी सख्ताई के साथ पालन किया था। कैबिनेट बैठक में सभी लोगों को मास्क पहने हुए देखा गया था।
प्रधानमंत्री आवास में प्रोटोकॉल का पूरी सख्ताई से पालन
सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस की वजह से पिछले कुछ महीने में प्रधानमंत्री आवास में प्रोटोकॉल का पूरी सख्ताई से पालन किया जा रहा है। इसके लिए तापमान चेक करने से लेकर आरोग्य सेतु का इस्तेमाल के बिना किसी भी अंदर आने या बाहर जाने की अनुमति नहीं थी। आपको बता दें कि भारत में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी के साथ बढ़ता जा रहा है। अब सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का सख्ती से पालन करने वाले नेता और अभिनेता भी इसकी चपेट में आने लगे हैं। अब पिछले 24 घंटे के दौरान आए कोरोना केसों की बात करें तो भारत ने अमरीका और ब्राजील को भी पीछे छोड़ दिया है।
Updated on:
04 Aug 2020 12:38 am
Published on:
04 Aug 2020 12:32 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
