7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Forecast : बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में सक्रिय हुआ मॉनसून, अब होगी भारी बारिश

बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में एक बार फिर सक्रीय हुए मॉनसून का असर मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में दिखाई देगा। यही नहीं इस सिस्टम के बनने से आगामी 24 घंटों के भीतर पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है।

2 min read
Google source verification
Weather Forecast

Weather Forecast : बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में सक्रिय हुआ मॉनसून, अब होगी भारी बारिश

भोपाल/ मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) मौसम विभाग ने आगामी तीनों तक दिन भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने इस संबंध में प्रदेश के तीन संभागों के 14 ज़िलों में खासतौर पर भारी बारिश (heavy rain) की चेतावनी जारी की है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में एक बार फिर सक्रीय हुए मॉनसून ( monsoon ) का असर मध्य प्रदेश के कई क्षेत्रों में दिखाई देगा। यही नहीं इस सिस्टम के बनने से आगामी 24 घंटों के भीतर पूरे प्रदेश में भारी बारिश की संभावना है।

पढ़ें ये खास खबर- MP Corona Update : मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हुई 15284, अब तक 617 ने गवाई जान


उमस ने बढ़ाया तापमान

मध्य प्रदेश में जून और जुलाई के पहले हफ्ते में झमाझम बारिश के साथ ही बदलों की अठखेलियां जारी हैं। झमाझम बारिश के साथ मौसम के मिजाज में भी बदलाव देखने को मिल रहा है। हालांकि, बीते एक सप्ताह से भोपाल जिला वासियों ने झमाझम बारिश का नज़ारा नहीं देखा। कहीं कहीं हल्की बोछारों का सिलसिला जारी है। यही कारण है कि, यहां उमस काफी बढ़ गई है। इसी वजह से अन्य दिनों के मुकाबले सोमवार को तापमान में वृद्धि भी देखी गई। भोपाल का तापमान 31.7 डिग्री दर्ज किया गया। ग्वालियर में भी लोग उमस और गर्मी से परेशान रहे। हल्की बारिश के बाद बड़ी उमस के चलते ग्वालियर का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री दर्ज किया गया।

पढ़ें ये खास खबर- MP उपचुनाव : कांग्रेस ने तलाश लिया जीत का फार्मूला! ग्वालियर-चंबल की 16 सीटों पर ये होगी रणनीति


अगले 3 दिन झमाझम बारिश!

मौसम विभाग का कहना है कि, बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है। इसका असर मध्य प्रदेश पर भी पड़ेगा, जिसके चलते अगले 24 घंटे में पूरे प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग ने अगले 3 दिन तक प्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं, प्रदेश भर में मॉनसूनी बारिश का सिलसिला वैसे ही जारी है। सिस्टम कमजोर होने के कारण तेज बारिश नहीं हो रही थी। अब एक बार फिर सिस्टम पूरी तरह से सक्रिय हो रहा है, जिसके चलते अब दौबारा भारी बारिश का सिलसिला शुरु होने की संभावना है।

पढ़ें ये खास खबर- सरकार गिराने का सवाल पूछने वाली छात्रा हुई ट्रोल, पुलिस बोली- सवाल पूछने का हक किसने दिया


14 जिलों में बारिश का अलर्ट- मौसम विभाग

मौसम विभाग ने भोपाल, उज्जैन, सागर संभाग के जिलों के साथ ही होशंगाबाद, बैतूल, इंदौर, धार, खरगोन, गुना, अशोकनगर, श्योपुरकला, छिंदवाड़ा, सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, रीवा, सतना में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

पढ़ें ये खास खबर- खुलासा : प्रेमिका की हो रही थी कहीं और शादी, मंडप में बैठने से पहले प्रेमी ने कर दी हत्या

- पचमढ़ी 3 मिमी