18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैश्विक आतंकी मसूद अजहर: भारत के राजनेताओं की प्रतिक्रिया

पाकिस्तानी आतंकी मसूद अजहर पर हुई सबसे बड़ी कार्रवाई मोदी से लेकर मनमोहन सिंह तक ने जताई खुशी अब आजाद नहीं घूम पाएगा जैश का मुखिया मसूद

2 min read
Google source verification
Masood Azhar

मसूद अजहर का वैश्विक आतंकी घोषित होना भारत की बड़ी सफलता: मोदी

नई दिल्ली। आतंक के खिलाफ भारत को अंतराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जीत मिली है। संयुक्त राष्ट्र ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर ( Masood Azhar ) को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है। लोकसभा चुनावों के बीच भारत की इस सफलता के राजनीतिक मायने भी हैं। लेकिन हर हिंदुस्तान की ज्यातार पार्टियों ने इस विजय के लिए खुशी जाहिर की है।

नरेंद्र मोदी , प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जैश-ए-मोहम्मद के कुख्यात आतंकी मसूद अजहर पर यूएन ने प्रतिबंध लगा दिया है। यूएन ने आतंकी कोशिश करने पर मसूद को आतंकी घोषित करने के लिए विश्व में सहमति बन गई। देर आए दुरुस्त आए। आतंक के खिलाफ भारत जो प्रयास लंबे समय से कर रहा था,उसके लिए ये बहुत बड़ी सफलता है। भारत की बात अब पूरी दुनिया सुनती है।

बीजेपी का आधिकारिक बयान

बीजेपी ने मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने को ऐतिहासिक सफलता करार दिया है। पार्टी के ट्विटर हैंडल पर लिखा गया है कि भारत को मिली आतंकवाद के खिलाफ ऐतिहासिक सफलता। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पुलवामा आतंकी हमले का दोषी मसूद अजहर अंतरराष्ट्रीय आतंकी घोषित। मोदी है तो मुमकिन है

आतंकवाद के खिलाफ भारत को बड़ी कामयाबी, UN ने मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किया

कांग्रेस का आधिकारिक बयान

कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया है कि 1999 में एनडीए सरकार ने मसूद अजहर को छोड़ दिया। उसके बाद 2009 में यूपीए सरकार बनने के साथ ही भारत उसे वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के लिए लड़ रहा है। हम सुरक्षा परिषद के फैसले का स्वागत करते हैं। आशा करते हैं कि इससे उन परिवारों को न्याय मिलेगा जिन्होंने अपनी जान गंवाई।

अरुण जेटली , वित्त मंत्री

वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि मसूद अजार अब वैश्विक आतंकवादी है। भारत सुरक्षित हाथों में है। यह प्रधानमंत्री की विदेश नीति का सफल उदाहरण है।

पुलवामा हमले के 75 दिन बाद भारत ने फिर लिया बदला, आतंक के आका मसूद पर कसा शिकंजा

मनमोहन सिंह , पूर्व प्रधानमंत्री

पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ मनमोहन सिंह ने कहा कि मसूद अजहर का वैश्विक आतंकी घोषित किया जाना खुशी की बात है।

अखिलेश यादव , सपा अध्यक्ष

यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लिखा कि मैं अथक परिश्रम के लिए भारतीय राजनयिकों को बधाई देता हूं, जिसने इस महत्वपूर्ण जीत का मार्ग प्रशस्त किया। हम मांग करते हैं कि पाकिस्तान उसे तुरंत गिरफ्तार करे, उसकी संपत्ति जब्त करे और उससे जुड़े सभी संगठनों को बंद करे।

गढ़चिरौली हमला: नक्सलियों ने पुलिस को अपने जाल में फंसाकर हमले को दिया अंजाम

Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..