
आम चुनाव से पहले बड़ी तैयारी में जुटी मोदी सरकार, 50 करोड़ नौकरीपेशा लोगों के लिए ला सकती है पेंशन स्कीम
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2019 जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है वैसे-वैसे सियासी दल अपनी-अपनी रणनीतियां बनाती जा रही हैं। जहां एक ओर मोदी को रोकने के लिए सभी विपक्षी दल एकजूट हो रहे हैं वहीं मोदी सरकार एक नई रणनीति पर काम कर रही है। 2019 के आम चुनाव से पहले मोदी सरकार देश की 50 करोड़ जनता को तोहफा देने की तैयारी में हैं। मोदी सरकार ऐसी तीन बड़ी योजनाओं पर काम कर रही है जिससे देश की 50 करोड़ जनता को फायदा दे सकती है। बता दें कि इस वर्ष आम बजट में पीएम मोदी ने अपनी महत्वकांक्षी योजना मेगा हेल्थ प्रॉटेक्शन प्रोग्राम 'आयुष्मान भारत या मोदी केयर’ लॉंच किया था। लेकिन अब आम चुनाव से ठीक पहले अपनी तीन महत्वपूर्ण योजनाओं को लॉंच करने की तैयारी कर रही है जो कि 50 करो़ड नौकरीपेशा वाले लोगों को फायदा पहुंचा सकती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 2019 के आम चुनाव से ठीक पहले मोदी सरकार तीन योजनाएं ला सकती हैं। जिसमें ओल्ड एज पेंशन, मैटर्निटी बेनिफिट्स और लाइप इंश्योरेंस शामिल हैं।
नए स्कीम के ड्राफ्ट को संसद सत्र में पेश करने की तैयारी में है मोदी सरकार
आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक मोदी सरकार ने एक ड्राफ्ट तैयार किया है जिससे असंगठित क्षेत्र समेत सभी कर्मचारियों को फायदा पहुंचेगा। सबसे बड़ी बात यह है कि इन योजनाओं से नौकरीपेशा करने वाले 50 करोड़ लोगों को सोशल प्रोटेक्शन दी जाएगी। इस नए स्कीम के मुताबिक सोशल प्रोटेक्शन में सरकार कर्मचारियों को पेंशन के तौर पर कोई निश्चित राशि दे सकती है। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि मोदी सरकार इस ड्राफ्ट को आगामी संसद सत्र में पेश कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि सरकार ने 15 केंद्रीय श्रम कानूनों का विलय करके एक कानून का रूप दिया है।
Published on:
05 Jun 2018 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
