18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कश्मीर घाटीः महबूबा की मांग पर मोदी राजी, रमजान में सुरक्षाबल नहीं चलाएंगे ऑपरेशन

मोदी सरकार ने महबूबा मुफ्ती की एक बड़ी मांग को मंजूरी दे दी है। इसके तहत अब रमजान के दौरान सुरक्षाबल कोई ऑपरेशन नहीं चलाएंगे।

2 min read
Google source verification
Ramjan

नई दिल्ली। मोदी सरकार ने एक बड़ा कदम उठाते हुए जम्मू-कश्मीर सरकार की एक बड़ी मांग को मंजूरी दे दी है। इसके तहत अब रमजान के पवित्र माह के दौरान सुरक्षाबल कोई ऑपरेशन नहीं चलाएंगे। हालांकि इस दौरान यदि आतंकी कोई हमला करते हैं तो सेना उसका माकूल जवाब देगी। इस फैसले के पीछे दलील दी जा रही है कि रमजान में माहौल शांत रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।

क्या थी मुफ्ती की मांग?

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने हाल ही में केंद्र सरकार से कश्मीर घाटी में रमजान से लेकर अमरनाथ यात्रा की समाप्ति यानी अगस्त के आखिर तक एकतरफा युद्ध विराम घोषित करने की अपील की थी। मुफ्ती की इस मांग के पीछे घाटी में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षाकर्मियों और आम नागरिकों की हत्या के साथ-साथ पत्थरबाजों पर अंकुश लगाना बताया जा रहा है।

सरकार को उम्मीद लोग सहयोग करेंगे

गृह मंत्रालय ने इस बारे में ट्वीट कर जानकारी दी है। गृह मंत्रालय का कहना है कि अगर निर्दोष लोगों को आतंकियों ने निशाना बनाने की कोशिश की तो सुरक्षाबलों को कार्रवाई करने का अधिकार होगा। मंत्रालय ने उम्मीद जताई कि रमजान के पवित्र दिनों में सरकार और सुरक्षाबलों को लोग सहयोग देंगे। सरकार की तरफ से जम्मू-कश्मीर में शांति कायम करने की दिशा में यह एक बड़ा कदम है।

'इस्लाम के नाम पर बेगुनाहों का खून बहाने वालों को अलग करें'

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भी इस संबंध में बयान देते हुए कहा, 'जो लोग इस्लाम के नाम पर बेगुनाहों का खून बहाते हैं, उन्हें समाज से अलग किया जाए। बिना किसी वजह किसी का खून बहाना या भय का माहौल पैदा करना सामान्य जीवनशैली के खिलाफ है। इससे पहले राज्य के डीजीपी भी कह चुके हैं कि वे उन आतंकियों की सहायता और समर्थन करेंगे जो आत्मसमर्पण करेंगे।

कर्नाटक चुनाव जोड़तोड़ः सफल होता दिख रहा है अमित शाह का ब्रह्मास्त्र, येदियुरप्पा बन सकते हैं सीएम