28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पंजाब में मिली करारी हार के बाद सिद्धू ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, एक लाइन में सौंपा Resignation

पंजाब (Punjab)विधानसभा चुनाव में मिली करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस में हलचल शुरू हो गई है। इसी कड़ी में प्रदेश कांग्रेश नवोजत सिंह सिद्धू ( Navjot Singh Sidhu ) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। खास बात यह है कि, सिद्धू अपना इस्तीफा महज एक लाइन में सौंपा है।

2 min read
Google source verification
Navjot Singh Sidhu Resign From Punjab Congress President

Navjot Singh Sidhu Resign From Punjab Congress President

पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद कांग्रेस में हलचल शुरू हो गई है। इसी कड़ी में सबसे पहले पंजाब के कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने इस्तीफा दे दिया है। दरअसल, 5 राज्यों में मिली हार के बाद कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इन राज्यों के प्रदेश अध्यक्षों से इस्तीफे की मांग की थी। कांग्रेस के फायर ब्रांड नेताओं में शुमार नवजोत सिंह सिद्धू इस चुनाव में अपनी सीट भी नहीं बचा पाए। हालांकि जब सिद्धू कांग्रेस आलाकमान जो इस्तीफा सौंपा वो महज एक लाइन में था। जो बताता है कि सिद्धू ने सिर्फ औपचारिकता पूरी करने के लिए ये इस्तीफा सौंपा है।

नवजोत सिंह सिद्धू ने ट्वीट कर इस्तीफे की जानकारी दी। नवजोत सिद्धू ने कहा, कांग्रेस अध्यक्ष की इच्छा के मुताबिक मैं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा देता हूं।


सिद्धू ने एक लाइन के इस्तीफे में जिस तरह लिखा है, वो ये साफ दर्शाता है कि वो अपने पद से इस्तीफा देने के लिए इच्छुक नहीं थे। लेकिन जिस तरह आलकमान की ओर से निर्देश आए थे, लिहाजा उन्होंने उसका पालन करते हुए मन मारते हुए पद से इस्तीफा सौंप दिया।

यह भी पढ़ें - सोनिया गांधी ने माना कैप्टन को हटाने में देरी की, सिद्धू के सर फूटा हार का ठीकरा


सोनिया गांधी ने मांगा था इस्तीफा

बता दें कि एक दिन पहले यानी मंगलवार को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बुरी हार मिली है। इस हार को लेकर कांग्रेस में मंथन का दौर भी जारी है।
इस मंथन के बीच ये फैसला लिया गया कि, सभी प्रदेशों से कांग्रेस अध्यक्षों से उनका इस्तीफा मांग लिया जाए।

पार्टी आलाकमान ने रविवार को एक बैठक बुलाई थी। इसके बाद से लगातार एक्शन का दौर शुरू हो गया। सोनिया गांधी ने इन राज्यों में प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा था।

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने बताया था कि इन राज्यों में संगठन के पुनर्गठन के लिए पीसीसी अध्यक्षों से पद छोड़ने को कहा गया है।


इन राज्यों के अध्यक्षों ने भी दिया इस्तीफा

कांग्रेस आलाकमान के आदेश के कुछ देर बाद ही उत्तराखंड कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने कहा कि राज्य विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए अपना त्याग पत्र सौंप दिया है।

वहीं यूपी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से अजय लल्लू ने भी इस्तीफा दे दिया है। लल्लू ने ट्वीट किया, 'विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के हार की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं। मेरे जैसे सामान्य कार्यकर्ता पर भरोसा जताने के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार। कार्यकर्ता के तौर पर आम आदमी के अधिकारों की लड़ाई लड़ता रहूंगा।'

यह भी पढ़ें - पंजाब में AAP एक बार फिर रचेगी इतिहास, सरबजीत कौर बन सकती हैं विधानसभा की पहली महिला स्पीकर


बड़ी खबरें

View All

राजनीति

ट्रेंडिंग