
नई दिल्ली। ओडिशा में इन दिनों विधानसभा का सत्र चल रहा है। लिहाजा विपक्षी अपनी मांगों को लेकर ना सिर्फ मुद्दे उठा रहे हैंं बल्कि जमकर हंगामा भी कर रहे हैं। गुरुवार को एक बार फिर विधानसभा में जो कुछ हुआ वो देखकर हर कोई दंग रह गया।
अपनी मांगों को लेकर कांग्रेस विधायकों ने सदन में जमकर हंगामा किया। विधायकों ने नवीन सरकार पर किसानों की अनदेखी, लचर कानून व्यवस्था और खदानों में हो रहे घोटालों का मुद्दा जमकर उठाया।
दरअसल कांग्रेस लगातार यहां पर अपनी मांगों को लेकर विरोध कर रही है, लेकिन विधानसभा के सत्र में जो कुछ हुआ वो सब चौंकाने वाला था।
कुर्सी लेकर स्पीकर के पास पहुंचे विधायक
अपनी मांगों के चलते विधायक ना सिर्फ नारेबाजी और हंगामा कर रहे थे बल्कि कुर्सी पर खड़े होकर व्हेल में पहुंच गए...फिर स्पीकर के सामने अपनी मांगों को दोहराने लगे।
हालांकि बाद में मार्शल के बीच बचाव के बाद कांग्रेस MLA माने।
Published on:
21 Nov 2019 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
