8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Om Prakash Dhankhar बने Haryana BJP State President, जानें क्या है BJP का गेम प्लान ?

BJP ने हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ को हरियाणा का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया राजनीतिक विश्लेशकों की मानें तो भाजपा ने ओपी धनखड़ को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर जाट कार्ड चल दिया है

3 min read
Google source verification
ui.jpg

,,

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने रविवार को हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ( Former Haryana minister Om Prakash Dhankar ) को हरियाणा का नया प्रदेश अध्यक्ष ( new president of Haryana BJP ) नियुक्त किया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ( BJP national president JP Nadda ) ने यह नियुक्ति की। राजनीतिक विश्लेषकों की मानें तो भाजपा ने ओपी धनखड़ को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर जाट कार्ड ( Jat card ) चल दिया है। राज्य में लगातार दूसरी बार जाट नेता को प्रदेश संगठन की पार्टी ने कमान सौंपी है। निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ( Subhash Barala ) भी जाट बिरादरी से नाता रखते हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने आईएएनएस से कहा कि धनखड़ की नियुक्ति से संकेत मिल रहे हैं कि 2019 के विधानसभा चुनाव ( Assembly Election 2019 ) में जाटों की नाराजगी के कारण हुए नुकसान चलते ओपी धनखड़ को प्रदेश अध्यक्ष ( BJP Haryana State President OP Dhankar ) बनाकर पार्टी ने डैमेज कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है।" पहले केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ( Union Minister of State Krishnapal Gurjar ) प्रदेश अध्यक्ष बनने की रेस में आगे चल रहे थे, मगर पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ओपी धनखड़ के नाम पर मुहर लगाई।

India-China Dispute: राजनाथ सिंह के बयान पर Rahul Gandhi का हमला, ट्वीट में लिखी यह बात

हरियाणा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ की बात करें तो वह खांटी संघ पृष्ठिभूमि से आते हैं। वह मनोहर लाल खट्टर की पिछली सरकार में कृषि मंत्री रह चुके हैं। हालांकि, मंत्री रहते 2019 का विधानसभा चुनाव हार चुके हैं। ओपी धनखड़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करीबी माने जाते हैं। प्रधानमंत्री मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट स्टेच्यू ऑफ यूनिटी आयरन कलेक्शन कॉरपोरेशन के वह नेशनल कोआर्डिनेटर रह चुके हैं। हरियाणा के झज्जर जिले के निवासी ओपी धनखड़ 18 साल तक संघ व उससे जुड़े संगठनों के साथ काम कर चुके हैं। वह 1980 से 1996 के बीच अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे। स्वदेशी जागरण मंच से भी जुड़ाव रहा। फिर 1996 में संघ ने उन्हें भाजपा में भेजा। भाजपा संगठन का वह हिमाचल प्रदेश में भी दायित्व देख चुके हैं।

Rajasthan Phone Tapping Case में अब Home Ministry का हस्तक्षेप, प्रमुख सचिव से मांगी रिपोर्ट

अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा China, अब satellite images से हुआ बड़ा खुलासा

सूत्रों का कहना है कि इसी दौरान संगठन में काम करने के दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जान-पहचान हुई थी। 2014 में पार्टी ने उन्हें रोहतक सीट से लोकसभा का टिकट देकर मैदान में उतारा था मगर वह चुनाव हार गए थे। फिर 2014 के विधानसभा चुनाव में बादली सीट से विधायक बने। जिसके बाद मनोहर लाल खट्टर की सरकार में वह कैबिनेट मंत्री बने। हालांकि, मंत्री रहते हुए 2019 का विधानसभा चुनाव वह हार गए थे। अब पार्टी ने उन्हें प्रदेश संगठन की कमान सौंपी है। वह कृषि मामलों के जानकार माने जाते हैं। इसी वजह से उन्हें पिछली सरकार में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कृषि मंत्री बनाया था। भाजपा के किसान मोर्चा के वह 2011-2013 और 2013-2015 के बीच लगातार दो बार राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुके हैं। ओपी धनखड़ ने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक से एमएड की शिक्षा हासिल की है। वह 11 वर्षो तक शिक्षक भी रहे।