31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

संसद में विपक्ष का जोरदार हंगामा, कांग्रेस सांसदों का लोकसभा से वॉकआउट

संसद के शीतसत्र का आज दूसरा दिन कांग्रेस ने SPG हटाने का मुद्दा उठाया। राज्यसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित

2 min read
Google source verification
संसद में विपक्ष का जोरदार हंगामा, राज्यसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित

संसद में विपक्ष का जोरदार हंगामा, राज्यसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है। लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया है। JNU, प्रदूषण, विपक्षी नेताओं से SPG हटाने और मार्शल्स की वर्दी को लेकर विपक्ष के नेताओं ने दोनों सदनों में हंगामा किया ।

CPM ने जवाहरलाल नेहरू विवि में छात्रों का मुद्दा उठाया। तो वहीं लोकसभा में कांग्रेस द्वारा गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा वापस लेने पर हंगामा किया गया। कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा में गांधी परिवार को एसपीजी सुरक्षा नहीं देने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की।

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में सियासी संकट: NCP नेता नवाब मलिक का बड़ा बयान, बीजेपी के कई विधायक हमारे

कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया

सुरक्षा मुद्दा हटाने को लेकर कांग्रेस सांसदों ने लोकसभा से वॉकआउट किया। कांग्रेस सांसद निचले सदन की वेल में आ गए। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने बताया कि उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को वाजपेयी जी ने एसपीजी सुरक्षा दी थी। 1991-2019 तक सुरक्षा कभी नहीं हटी, लेकिन इस सरकार ने बदले की भावना से सुरक्षा हटा दी। लिहाजा पार्टी ने बहिष्कार करने का फैसला किया है।

JNU मुद्दे पर राज्यसभा स्थगित

राज्यसभा शुरू होते ही संसद में JNU का मुद्दा गर्माया। छात्रों के मुद्दे पर राज्यसभा को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया । बता दें कि फीस बढ़ोतरी को लेकर जेएनयू छात्रों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी । पुलिस ने कई छात्रों को हिरासत में लिया था।

मार्शल्स की वर्दी पर हंगामा

मार्शल्स की वर्दी बदले जाने को लेकर राज्यसभा के सभापति वेंकैया नायडू ने समीक्षा करने के आदेश दिए हैं। नायडू ने कहा, "मार्शल्स के लिए नए ड्रेस कोड पर कई सलाह के बाद फैसला लिया गया था। लेकिन हमें कुछ राजनीतिक और कुछ जाने-माने लोगों से ड्रेस कोड को लेकर जानकारी मिली है। इसलिए मैंने सचिवालय से इसपर दोबारा विचार करने के लिए कहा है।

ये भी पढ़ें: समानांतर सरकार पर राज्यपाल धनकड़ का सीएम पर पलटवार, ममता के बड़े-बड़े कटआउट की जगह हमारी तस्वीरें होती

प्रदूषण पर सदन में होगी चर्चा

हालांकि इसके बाद भी विपक्ष के सांसद हंगामा करते रहे। जिस पर सभापति वैंकैया नायडू ने सदन 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया। विपक्ष ने किसानों की आय को लेकर लोकसभा में तानाशाही बंद करो के नारे लगाए। उधर, विपक्ष ने दोनों सदन में वायु प्रदूषण और जलवायु परिवर्तन पर चर्चा के लिए नोटिस दिया है। बताया जा रहा है कि दोपहर 2 बजे प्रदूषण के मुद्दे पर लोकसभा में चर्चा होगी।

बता दें कि सोमवार को जैसे ही राज्यसभा का 250वां सत्र शुरू हुआ, मार्शल्स को सभापति एम.वेंकैया नायडू के पास सेना की वर्दी जैसे नीले रंग के परिधान में देखा गया।