7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पूर्व मंत्री ने खंभे पर चढ़कर जोड़े कटे हुए बिजली कनेक्शन, सरकार और बिजली कंपनी पर बड़ा हमला

पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने बाणगंगा इलाके में ज्यादा बिल आने की वजह से बिजली कंपनी द्वारा काटे गए बिजली कनेक्शनों को घर-घर पहुंचकर खुद जोड़ा।

2 min read
Google source verification
News

पूर्व मंत्री ने खंभे पर चढ़कर जोड़े कटे हुए बिजली कनेक्शन, सरकार और बिजली कंपनी पर बड़ा हमला

भोपाल. मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शहरवासियों को इन दिनों बढ़े हुए बिजली बिलों का सामना करना पड़ रहा है। इसे लेकर कांग्रेस ने प्रदेश सरकार और बिजली कंपनी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व मंत्री एवं विधायक पीसी शर्मा ने बाणगंगा इलाके में ज्यादा बिल आने की वजह से बिजली कंपनी द्वारा काटे गए बिजली कनेक्शनों को घर-घर पहुंचकर खुद जोड़ा।

बता दें कि, बिजली कंपनी ने बिल जमा नहीं करने वाले लोगों के घर के कनेक्शन काट दिए थे। ऐसे में रहवासियों को अंधेरे में गुजारा करना पड़ रहा था। इसी का विरोध करते हुए गुरुवार को पूर्व मंत्री पीसी शर्मा की अगुवाई में कांग्रेसी वाणगंगा इलाके में पहुंचे और शिवराज सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने खुद खंभे पर चढ़कर उन तारों को जोड़ा, जिन्हें बिजली कंपनी द्वारा काट दिया गया था।

यह भी पढ़ें- पूर्व मंत्री बोले- 'पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक या सोची समझी साजिश'


बस्तियों में 20 से 50 हजार तक के बिजली बिल भेज रही कंपनी- शर्मा

इस विधायक शर्मा ने कहा कि, कांग्रेस की कमलनाथ सरकार के दौरान 100 यूनिट जलाने पर 100 रुपए बिजली का बिल दिया जा रहा था, लेकिन कांग्रेस की सरकार जाते ही बिजली के बिल मनमाने तरीके से वसूला जाने लगा है। झुग्गी बस्तियों, गरीब, मेहनतकश मजदूरों के घर 20 से 50 हजार तक के बिजली बिल भेजे जा रहे हैं। इतने अधिक बिल जमा न कर पाने पर बिजली कंपनी के अधिकारी बिल न जमा कर पाने वालों को कनेक्शन काटने की धमकी दे रहे हैं। कई कनेक्शन तो काटे भी जा रहे हैं। इसी के विरोध में कांग्रेस उन गरीबों के घर पहुंचकर गरीबों के कटे पड़े कनेक्शनों को दौबारा जोड़ रही है।


सीएम शिवराज की बात पर अमल करते हुए मैने जोड़ दिये तार- शर्मा

पीसी शर्मा ने ये आरोप भी लगाया कि, 'मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी लाकडाउन अवधि के बिजली उपभोक्ताओं के बिल माफ नहीं हुए। कोरोना में हुए लॉकडॉउन की वजह से अभी भी लोग उबर नहीं सके हैं। लोगों के काम धंधे ठप्प हैं। वहीं, लगातार बढ़कर आ रहे बिजली बिलों ने आम जन को परेशान कर दिया है।' उन्होंने आगे कहा कि, 'साल 2018 में सत्ता से बेदखल होने के बाद शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि बिजली के बिल बढ़े हुए आएं तो जमा मत करना। कोई बिजली की तार काटेगा तो मैं जोड़ने आऊंगा। लेकिन सीएम की बात को मद्देनजर रखते हुए मैंने कम से कम अपनी विधानसभा के लोगों के कटे हुए बिजली कनेक्शन तो जोड़ दिये हैं। लेकिन, ये हालात प्रदेशभर के हैं।'

उर्फी जावेद के ये लुक्स देखकर आप भी रह जएंगे हैरान- देखें Video