
नई दिल्ली। कोरोना वायरस ( Coronavirus in India ) के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi ) और भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ( JP Nadda ) ने होली मिलन समारोहों में हिस्सा न लेने का फैसला किया है।
उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। माना जा रहा है कि पार्टी के दो शीर्ष नेताओं के इस ऐलान के बाद अब भाजपा के अन्य प्रमुख नेता भी होली मिलन समारोहों से दूरी रखेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को ट्वीट किया, "कोरोनावायरस से बचने के लिए दुनिया भर के विशेषज्ञों की सलाह है कि भीड़ जुटाने से बचना चाहिए।
ऐसे में मैंने किसी भी होली मिलन समारोह में भाग नहीं लेने का फैसला किया है।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ट्वीट के बाद भाजपा अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने भी ट्वीट कर इस बार होली न मनाने की जानकारी दी। उ
न्होंने कहा कि दुनिया कोरोनावायरस से लड़ रही है। इसे और फैलने से रोकने के लिए साझा प्रयास हो रहे हैं।
इसे ध्यान में रखते हुए मैंने इस बार न होली मनाने और न ही होली मिलन समारोह आयोजित करने का फैसला किया है।
सरकार ने कोरोनावायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सभी जरूरी कदम उठा रही है। साथ ही वह आगे के उपाय करने के लिए सभी संबंधित विभागों के साथ संपर्क में है।
यह बात नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कही।
Updated on:
04 Mar 2020 04:01 pm
Published on:
04 Mar 2020 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
