
Punjab: लंबे समय बाद विधानसभा में नजर आए सिद्धू, जानें कहां हो गए गायब?
नई दिल्ली। कुछ समय पहले पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ( Punjab CM Captain Amarinder Singh ) से विवाद के चलते राजनीतिक परिदृश्य से गायब होने वाले पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू ( Navjot Singh Sidhu ) सोमवार को अचानक विधानसभा ( Punjab Assembly ) में नजर आए। जिससे उनके समर्थकों में काफी उत्साह दिखाई दिया। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने सोमवार को एक दिन के बजाय दो दिनों के लिए विशेष सत्र बुलाया। विधानसभा के इस विशेष सत्र में केंद्र सरकार द्वारा लागू किए गए कृषि कानूनों ( Agricultural laws ) को नकारने के लिए राज्य द्वारा कानून बनाने के मुद्दे पर चर्चा होगी।
नवजोत सिंह सिद्धू ने मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था
गौरतलब है कि क्रिकेटर से राजनेता बने नवजोत सिंह सिद्धू ने जुलाई 2019 में पंजाब के राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद सिद्धू सियासी सीन से लगभग गायब हो गए थे। इसके बाद सिद्धू ने सोमवार को विधानसभा पहुंचने से पहले अपने मित्र और पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान और विधायक परगट सिंह से मुलाकात की। इस बीच देखने वाली बात यह रही कि सिद्धू ने विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के साथ अभिवादन का आदान-प्रदान नहीं किया। हालांकि, वह दूसरी पार्टियों के नेताओं से बातचीत करने जरूर नजर आए। सिद्धू ने आखिरी बार फरवरी 2019 में विधानसभा सत्र में भाग लिया था।
मुख्यमंत्री ने सिद्धू को ऊर्जा विभाग में शिफ्ट कर दिया था
आपको बता दें कि पिछले साल पोर्टफोलियो आवंटन को लेकर सिद्धू के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह से मतभेद के बाद कांग्रेस के नेता ने 14 जुलाई, 2019 को मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। दरअसल, पोर्टफोलियो आवंटन से पहले नवजोत सिंह सिद्धू स्थानीय निकायों के प्रभारी थे लेकिन मुख्यमंत्री ने उनको ऊर्जा विभाग में शिफ्ट कर दिया था। इसके पीछे एक बड़ी वजह सिद्धू का मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह से बिना अनुमति लिए पाक प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होना भी माना गया था।
सिद्धू ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना
माना जा रहा है कि पूर्व क्रिकेटर सिद्धू ने एक बार फिर अपने आप को राजनीति में सक्रिय कर लिया है। यही वजह है कि वह अपने गृहनगर अमृतसर की सड़कों पर संसद द्वारा पारित 'काले' कृषि कानूनों के खिलाफ एक विरोध प्रदर्शन शुरू करके लोगों के साथ अपने संपर्क को फिर से शुरू किया। सिद्धू ने तीन कृषि कानूनों के बारे में केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि वो किसानों को बर्बाद करने पर तुले हैं।
Updated on:
19 Oct 2020 04:15 pm
Published on:
19 Oct 2020 04:10 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
