2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajyasbaha Election 2020: उच्च सदन में बढ़ेगी भाजपा की ताकत, 86 तक पहुंच सकता है आंकड़ा

Rajayasabha Election 2020 में BJP को होने जा रहा है बड़ा फायदा 86 सीटों के साथ Upper House में बढ़ेगी BJP की Power 40 पर सिमट सकती है Congress

3 min read
Google source verification

image

Dheeraj Sharma

Jun 19, 2020

BJP become more powerfull in Rajya Sabha

राज्यसभा में बढ़ेगी बीजेपी की ताकत

नई दिल्ली। राज्यसभा ( Rajya sabha election 2020 ) की 19 सीटों के लिए आज चुनाव हो रहा है। दरअसल 10 राज्य की 24 सीटों के लिए चुनाव होना था। लेकिन दो राज्यों की पांच सीटों पर बिना विरोध उम्मीदवारों ( Rajya Sabha Candidate ) का चयन हो गया है। ऐसे में अब बची हुई 19 सीटों पर ही चुनाव हो रहा है। लेकिन ये चुनाव भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के लिए काफी अहम है। क्योंकि इस चुनाव के साथ ही राज्यसभा में बीजेपी की ताकत ( BJP more Powerfull in Rajyasabha )बढ़ने वाली है। ताकत बढ़ने का मतलब बीजेपी को किसी भी बिल को पास कराने में मुश्किल नहीं आएगी।

राज्यभा चुनाव के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) का उच्च सदन में दबदबा बढ़ने जा रहा है। आईए एक नजर डालते हैं सीटों के गणित पर।

कोरोना मरीज ने अस्पताल में ही कर ली खुदकुशी, जानिए मरने से पहले घर वालों के लिए क्या भावुक संदेश लिखा

तेजी से बदल रही है मौसम की चाल, देश के इन राज्यों में अगले कुछ घंटों में होगी भारी बारिश, जानें अपने इलाके का हाल

भाजपा के पास फिलहाल 75 सदस्य हैं। इनमें कर्नाटक का एक सांसद वह भी शामिल है, जिसका कार्यकाल 25 जून को खत्म हो रहा है। इस सीट समेत 24 सीट पर चुनाव हो रहा है। इनमें से भाजपा गुजरात में 2, एमपी में 2, कर्नाटक में 2, अरूणाचल प्रदेश, राजस्थान और मणिपुर में एक-एक सीट आराम से जीत रही है।

कर्नाटक में 2 और अरुणाचल में एक सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। इसके अलावा भाजपा को झारखंड, गुजरात में एक-एक सीट और जीतने की ओर बढ़ रही है। ऐसे में भाजपा के पास 86 राज्यसभा सदस्य हो जाएंगे। जबकि फरवरी में चुनाव घोषित होने के समय भाजपा के पास 83 सदस्य थे।

कांग्रेस के 40 सदस्य रह जाएंगे
कांग्रेस के पास फिलहाल 39 राज्यसभा सांसद है। इनमें चार सांसद वह शामिल है, जिनका कार्यकाल जून व जुलाई में समाप्त हो रहा है। इन समेत 24 सीटों के लिए चुनाव हो रहे हैं। कांग्रेस को आंध्रप्रदेश में दो, मेघालय, अरूणाचल प्रदेश, कर्नाटक और मिजोरम में एक-एक सीट का नुकसान होता दिख रहा है। जबकि कांग्रेस को राजस्थान में 2 सीट का फायदा हो रहा है। वहीं कर्नाटक, गुजरात, एमपी में एक-एक सीट बरकरार रखने में कामयाब हो रही है। ऐसे में राज्यसभा में कांग्रेस के 40 सांसद रहने की उम्मीद है। जबकि फरवरी में चुनाव घोषित होने के समय कांग्रेस के 46 सदस्य थे।

आंध्र में वाईएसआर को फायदा
आंध्रप्रदेश में चार सीटों पर चुनाव हो रहे हैं। 175 विधानसभा में से 151 वायएसआर कांग्रेस के विधायक है। जबकि 23 विधायक तेलगुदेशम पार्टी के हैं। ऐसे में तीन सीट पर सत्ताधारी वायएसआर आराम से जीतती दिख रही है। जबकि चौथी सीट के लिए भी वायएसआर ने उम्मीदवार खड़ा कर रखा है। टीडीपी नेता आवश्यक संख्या नहीं होने पर वायएसआर के नाराज विधायकों के क्रॉस वोटिंग के भरोसे जीत की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

यदि क्रोस वोटिंग नहीं हुई तो कुछ इस तरह से प्रमुख दलों की रह सकती है स्थिति
भाजपा 86
एआईडीएमके 9
जनता दल यू 5
शिरोमणी अकाली दल 3
लोकजनशक्ति पार्टी 1
बोडोलेंड पीपल्स फ्रंट 1
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ए 1
असम गण परिषद 1
पीएमके 1
तमिल मनीला कांग्रेस 1
.....
वायएसआर 5 से 6
टीआरएस 7
बीजेडी 9
.....
बसपा 4
सपा 8
शिवसेना 3

.....
कांग्रेस 40
डीएमके 7
टीएमसी 13
एनसीपी 4
आरजेडी 5
जनता दल एस 1
आम आदमी पाटी 3
माकपा 5
पीडीपी 2
मुस्लिम लीग 1

आपको बता दें कि चुनाव में कांग्रेस और बीजेपी के कई बड़े नेताओं के चेहरे दांव पर लगे हैं।

(शादाब अहमद की रिपोर्ट)