
नई दिल्ली। मोदी सरकार में कबीना मंत्री रामविलास पासवान ( Cabinet Minister Ram Vilas Paswan) ने बिहार में 2020 में होने वाले विधानसभा चुनाव से सालभर पहले सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि बिहार में नीतीश कुमार हमारे कप्तान हैं। वह आगे भी रहेंगे जब तक बीजेपी कोई नया कप्तान मैदान में न उतार दे। उनके इस बयान के अब कई मायने निकाले जा रहे हैं।
बिहार विधानसभा चुनाव से पहले रामविलास पासवान (Ram Vilas Paswan) का यह बयान राज्य में बदलते सियासी समीकरण की तरफ इशारा करता है।
5 दिन पहले नीतीश को बताया था चुनावी चेहरा
पांच दिन पहले कैबिनेट मंत्री रामविलास पासवान ने अपने एक बयान में कहा था कि बिहार के अगले विधानसभा चुनाव में भी नीतीश कुमार ही एनडीए का चेहरा बने रहेंगे। नीतीश कुमार बिहार में NDA का चेहरा हैं और आगे भी वही चेहरा रहेंगे।
रामविलास पासवान ने पटना में मीडिया से बातचीत में कहा कि बीजेपी के नेताओं से मेरी बातचीत होती रहती है और बीजेपी के कुछ नेता कह देंगे तो वह पार्टी लाइन नहीं हो जाएगी।
बीजेपी नेता ने की थी नए चेहरे को उतारने की मांग
हाल ही में बीजेपी के कुछ नेताओं ने कहा था कि पार्टी इस विधानसभा चुनाव में किसी नए चेहरे को गठबंधन का उम्मीदवार बनाने पर विचार कर सकती है। हालांकि बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने इस तरह की अटकलों को गलत बताते हुए इसे सिरे से खारिज कर दिया था।
एलजेपी को 6 सीटों पर मिली थी सफलता
बता दें कि 2019 में संपन्न लोकसभा चुनाव में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने अपने सभी छह सीटें जीतीं हैं। ऐसे में विधानसभा चुनाव में पार्टी पहले की तुलना में ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ सकती है। बिहार में फिलहाल पार्टी के पास सिर्फ दो विधायक हैं। बीजेपी के पास 52 और जेडीयू के पास 67 विधायक हैं।
Updated on:
16 Sept 2019 09:16 am
Published on:
16 Sept 2019 08:10 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
