27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रविशंकर प्रसाद ने 5 सितारा होटल में दलित परिवार को कराया लंच, सियासत गर्म

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पटना के एक पांच सितारा होटल में दलित परिवारों के साथ मिलकर दिन का भोजन किया जिससे विवाद बढ़ गया।

2 min read
Google source verification
पांच सितारा होटल में दलित परिवार के साथ लंच करते कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद

नई दिल्ली । केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बाबा साहब भीम राव अंबेडकर की 127वीं जयंती के अवसर पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लोगों को पांच सितारा होटल में भोजन करवाया। कानून मंत्री ने कहा कि दलितों को सशक्त बनाने के लिए पटना के एक पांच सितारा होटल में एक कार्यक्रम को आयोजन किया गया। बता दें कि रविशंकर प्रसाद ने दलितों के साथ दिन का भोजन किया, जिसके बाद मामला सुर्खियों में आ गया।
आपको बता दें कि बाबा साहब अंबेडकर की जयंती के अवसर पर पीएम मोदी ने अपने सभी केंद्रीय मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि वे 14 अप्रैल से 5 मई तक दलित बस्तियों में जाएं और उन लोगों की समस्याओं को सुनें और उनके परिवारों के साथ दिन का भोजन करें।

पटना के चीना कोठी दलित बस्ती में रविशंकर प्रसाद ने सुनीं दलितों की समस्याएं

गौरतलब है कि बाबा साहब के 127 वीं जयंती के मौके पर रविशंकर प्रसाद, बिहार के मंत्री नंदकिशोर यादव, और स्थानीय विधायक संजीव चौरसिया एवं नितिन नवीन के साथ पटना के चीना कोठी दलित बस्ती गए। इस दौरान सभी ने लोगों की समस्याएं सुनीं। इससे पहले रविशंकर प्रसाद ने बाबा साहब की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और लकड़ी से बनने वाले एक पुल की नींव रखी। इसके बाद रविशंकर प्रसाद पांच सितारा होटल में दिन का भोजन करने के लिए चले गए। हालांकि नंदकिशोर यादव और भाजपा विधायक संजीव चौरसिया और नितिन नवीन ने दलितों के साथ भोजन किया। इस घटनाक्रम के बाद विवाद बढ़ गया।

बिहार: 'दीन बचाओ-देश बचाओ' सम्मेलन में उमड़ा लोगों का हूजुम, सांप्रदायिकता के खिलाफ उठी आवाज

विवाद ने कैसे पकड़ा तूल

गौरतलब है कि इस घटनाक्रम से उपजे विवाद उस वक्त और ज्यादा बढ़ गया जब रविशंकर प्रसाद दलितों की बस्ती में भोजन करने के बजाए पांच सितारा होटल में दलितों के साथ दिन का भोजन किया। सोशल मीडिया में तस्वीरें और वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया। विपक्षी दलों ने इसे दलितों का अपमान और भाजपा का दलितों के प्रति झूठा प्रेम बताया। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा 'पटना के ‘चीना कोठी दलित टोला’ में गरीब दलितों के यहाँ खाना ठुकराने के बाद पाँच सितारा होटल पहुँच छोले-भटूरे खाकर अंबेडकर जयंती पर दलित सशक्तिकरण करते हुए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद।'

रविशंकर प्रसाद का तेजस्वी को जवाब

वहीं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने पलटवार करते हुए ट्वीट कर तेजस्वी यादव से पूछा कि 'पूरे बिहार से आयी डिजिटल साक्षर SC/ST बहनों और बेटियों को अंबेडकर जयंती के दिन पटना में सम्मानित किया और उनके साथ भोजन किया. क्या ऐसी ग़रीब SC/ST बहनों को मेरे साथ बड़े होटल में भोजन करने का अधिकार नहीं है? ये मेरा सौभाग्य है कि मैंने उनका सत्कार किया और उनके साथ भोजन किया।'