scriptरिपोर्ट: चुनाव आयोग को फर्जी दस्तावेज देकर चुनाव लड़ गए 194 नेता, बन गए सीएम, मंत्री और सांसद | Report: 194 leaders contested by giving false documents to EC | Patrika News

रिपोर्ट: चुनाव आयोग को फर्जी दस्तावेज देकर चुनाव लड़ गए 194 नेता, बन गए सीएम, मंत्री और सांसद

Published: Oct 06, 2018 09:49:40 am

Submitted by:

Mohit sharma

रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि साल 2006 से 2016 के बीच देश के 23 राज्यों में हुए विभिन्न चुनावों में नेताओं ने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की।

false docu

रिपोर्ट: चुनाव आयोग को फर्जी दस्तावेज देकर चुनाव लड़ गए 194 नेता, बन गए सीएम, मंत्री और सांसद

नई दिल्ली। राजनेताओं द्वारा चुनाव के दौरान बरती जानी वाली अनियमितताओं और धांधली का बड़ा मामला सामने आया है। एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि साल 2006 से 2016 के बीच देश के 23 राज्यों में हुए विभिन्न चुनावों में नेताओं ने बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की। इन नेताओं ने चुनाव आयोग को अपने पैन कार्ड की फर्जी जानकारी दीं। जानकारी मिली है कि इन्होंने चुनाव आयोग को पैन कार्ड संबंधी फर्जी जानकारी अपनी वास्तविक आय और आमदनी में हुई अप्रत्याशित बढ़ोतरी को छिपाने के मकसद दीं थी। एक न्यूज वेबसाइट में छपी रिपोर्ट के अनुसार चुनाव आयोग में अपने पैन कार्ड संबंधी गलत जानकारी देने वालो नेताओं की संख्या 194 है। चौंकाने वाली बात तो यह है कि इन नेताओं 6 पूर्व मुख्यमंत्री, 10 मौजूदा मंत्री, 8 पूर्व मंत्री और 54 मौजूदा और 102 पूर्व विधायक शामिल हैं।

दिल्ली में सक्रिय फर्जी बाबाओं का गैंग, भगवा कपड़ों में लोगों से लिफ्ट लेकर चुराते हैं सामान

आपको बता दें कि भारतीय कानून के अनुसार चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार चुनाव आयोग में अपने आपराधिक रिकॉर्ड और संपत्ति के ब्यौरे के साथ अपना आमदनी का स्रोत भी बताना होता है। आनी आर्थिक स्थिति की जानकारी देने के लिए उम्मीदवार को चुनाव आयोग में इन्कम टैक्स विभाग द्वारा जारी पैन कार्ड की डिटेल्स देनी होती है। कानून में प्रावधान है कि अगर चुनाव आयोग को उम्मीदवार द्वारा दी गई जानकारी गलत पाई जाती है तो पीपल्स एक्ट, 1951 के अनुसार नेता को मौजूदा पद से हाथ धोना पड़ सकता है। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि आयोग को दिए गए अपने चुनावी हलफनामे में पैन कार्ड संबंधी गलत जानकारी देने वाले नेताओं में 29 छोटे-बड़े राजनीतिक दलों से संबंध रखते हैं। यहां तक देश की सबसे बड़ी पार्टी कही जाने वाले दल से ही सबसे अधिक 72 नेताओं ने अपने हलफनामे में पैन कार्ड की गलत डिटेल्स दी हैंं।

बिहार गैंगरेप केस: पुलिस इंस्पेक्टर के मोबाइल पर पहुंचा था घटना का वीडियो, गंगा घाट से हुई थी पहचान

इसके अलावा एक और अन्य राष्ट्रीय दल से ऐसे नेताओं की संख्या 41 है। रिपोर्ट में सामने आया है कि उत्तर प्रदेश से ऐसे 26 मामले मिले हैं, जबकि मध्य प्रदेश, बिहार और असम से क्रमशः 17, 15, 13 मामलों में गलत जानकारी दी गई। इसके अलावा उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान का नाम भी शामिल हैं। इन राज्यों में क्रमशः 14, 12 और 11 मामले मिले हैं। रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि ऐसे नेताओं में 13 मौजूदा और 14 पूर्व विधायकों का नाम शामिल हैं। इनके अलावा 9 मंत्री, एक उप सभापति, एक पूर्व मंत्री, एक पूर्व सीएम और एक राज्यपाल तक का नाम है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो