scriptलालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों को लेकर उनके निवास पहुंचे तेजस्वी | RJD Leader Tej Pratap Yadav health deteriorated Tejashwi reached home with doctors | Patrika News

लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों को लेकर उनके निवास पहुंचे तेजस्वी

Published: Jul 07, 2021 08:55:52 am

राजद नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप की मंगलवार रात बिगड़ी तबीयत, हाल में लगवाई थी कोरोना की वैक्सीन

RJD Leader Tej Pratap Yadav health deteriorted Tejashwi reached home with doctors

RJD MLA Tej Pratap yadav

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल ( RJD ) के नेता और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की मंगलवार रात अचानक तबीयत बिगड़ गई। तेज प्रताप के तबीयत बिगड़ने की सूचना मिलते ही छोटे भाई तेजस्वी यादव डॉक्टरों को लेकर उनके निवास पर पहुंच गए।
चिकित्सकों ने जांच के बाद बताया है कि अब तेज प्रताप यादव की हालत स्थिर है। डॉक्टरों के मुताबिक हाल में तेज प्रताप यादव ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है, जिसकी वजह से उनमें सामान्य लक्षण हैं।
यह भी पढ़ेँः Modi Cabinet Expansion: शाम 6 बजे मोदी 2.0 के पहले कैबिनेट का विस्तार, कई नए चेहरों को मिलेगी जगह

तेज प्रताप को थी बदन दर्द और बुखार की शिकायत
तेज प्रताप के घर पहुंचे डॉक्टरों के मुताबिक उन्हें वैक्सीन लगावने के बाद बदन दर्द और बुखार की शिकायत है, जो जल्द ही ठीक हो जाएगी। फिलहाल तेजप्रताप डाक्टरों की निगरानी में हैं।
तेजप्रताप का इलाज कर रहे डा. एस के सिन्हा के मुताबिक उन्होंने कोरोना वैक्सीन ली थी। सांस लेने में तेजप्रताप को कोई तकलीफ नहीं है। शरीर में हल्का दर्द और और बुखार हो रहा है। हालांकि उनकी तबीयत की सूचना मिलने के बाद इमरजेंसी से निपटने के लिए एहतियात के तौर पर एंबुलेंस बुला ली गई थी, लेकिन उसकी जरूरत नहीं पड़ी। फिलहाल तेज प्रताप का इलाज उनके निवास पर ही चल रहा है।
तेज प्रताप ने लगवाई ये वैक्सीन
राजद नेता तेज प्रताप यादव और उनके छोटे भाई तेजस्वी यादव ने 30 जून को रशियन वैक्सीन स्पूतनिक वी लगवाई थी। इस वैक्सीन को लगवाने के बाद तेज प्रताप ने कहा था कि उन पर सवाल उठाए जा रहे हैं। जबकि इस वैक्सीन को भारत सरकार ने मंजूरी दी है।
तेजप्रताप यादव वैक्सीन लेने के बाद सोमवार को राजद के स्थापना दिवस कार्यक्रम में भी पहुंचे थे। उन्होंने वर्चुअली पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं को भी संबोधित किया था। तेज प्रताप ने इस दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधा तो वहीं अपनी तुलना लालू प्रसाद यादव से कर डाली।
यह भी पढ़ेँः असम सीएम हिमंता बिस्वा सरमा ने एनकाउंटर को बताया सही, पुलिस वालों बताए कानून से बचने के दांव पेंच

तेज ने कहा था कि ‘मेरी बातों का लोग मजाक उड़ाते हैं और उस पर हंसते हैं…ऐसे ही मेरे पिता की बातों पर लोग हंसते थे…कुछ लोग तो मुझे यहां तक कहते हैं कि मैं दूसरा लालू यादव हूं।’ बता दें कि इससे पहले वर्ष 2020 अक्टूबर में भी तेज प्रताप की तबीयत बिगड़ी थी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो