
RJD Raghuvnsh prasad ने कहा- 'हो सकता है तेजस्वी यादव London क्रिकेट देखने चले गए हों'
नई दिल्ली। बिहार में चमकी बुखार ( Acute Encephalitis Syndrome ) से करीब 150 बच्चों की मौत से कोहराम मचा है। बिहार में इस घटना के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार माना जा रहा है। लेकिन इस मुद्दे पर चुप्पी से सरकार के साथ विपक्ष भी घिरता जा रहा है। सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक लोग यही पूछ रहे हैं कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव चुप क्यों हैं और कहां हैं? इस बीच राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद ( Raghuvansh Prasad ) सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी यादव के लापता होने की आशंका जाहिर कर इस मुद्दे को और तूल दे दिया है।
रघुवंश प्रसाद सिंह ने क्या कहा
बुधवार को मीडियाकर्मियों ने जब राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता और लालू यादव के करीबी रघुवंश प्रसाद सिंह से पूछा कि क्या चमकी से हो रही मौतों पर सरकार के साथ विपक्ष की भी संवेदना मर गई है। अभी तक विपक्ष के नेता का बयान क्यों नहीं आया?
इस सवाल के जवाब में आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ( RJD Leader Raghuvansh prasad ) ने कहा कि मुझे पता नहीं है कि तेजस्वी यादव यहां हैं या नहीं। हमारा अनुमान है कि वर्ल्ड कप चल रहा है तो वह वहीं गए होंगे। यह मेरा अनुमान भर है। ऐसा इसलिए कि तेजस्वी यादव के बारे में मुझे औपचारिक स्तर पर कोई जानकारी नहीं है।
नीतीश कुमार वापस जाओ
बता दें कि चमकी बुखार को लेकर सरकारी स्तर पर बरती गई ढिलाई से प्रदेश के लोगों के में बड़े पैमाने पर नाराजगी है। यही वजह है कि मंगलवार को जब बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी मुजफ्फरपुर के एसकेसीएचएम अस्पताल में हालात का जायजा लेने पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों ने विरोध में मुख्यमंत्री वापस जाओ के नारे लगाए। जबकि जनहित में यह काम विपक्ष का होता है। इस बात को मीडिया से बातचीत में आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद ने भी स्वीकार किया।
28 मई से गायब हैं तेजस्वी यादव
बता दें कि लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद लालू यादव के छोटे बेटे और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव 28 मई को पार्टी की समीक्षा बैठक में शामिल होने के बाद से गायब हैं। वो कहां हैं इस बात की किसी को जानकारी नहीं है। 11 जून को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के जन्मदिन के मौके पर दिल्ली में पार्टी दफ्तर में बर्थडे केक काटा गया। लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती वहां पहुंचीं और उन्होंने केक काटा, लेकिन लालू की राजनीतिक विरासत संभाल रहे तेजस्वी यादव नहीं पहुंचे।
लालू का भविष्य कहां गुम हो गया
लालू यादव के जन्मदिन पर तेजस्वी ने एक ट्वीट जरूर किया था। अपने ट्वीट में उन्होंने अपने पिता लालू यादव को बधाई दी थी। लेकिन सवाल ये है कि पूरे चुनाव के दौरान सबसे मुखर रहने वाले नीतीश कुमार और पीएम नरेंद्र मोदी को कोसने वाले बिहार के नेता तेजस्वी यादव अचानक गुम क्यों हो गए हैं?
Updated on:
19 Jun 2019 07:57 pm
Published on:
19 Jun 2019 03:23 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
