
बयान से पलटी सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर, बोलीं- कैप्टन साहब का सम्मान सबसे ऊपर
नई दिल्ली। पंजाब के मंत्री व पूर्व क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू की पाकिस्तान यात्रा को लेकर जहां राजनीतिक घमासान मचा है, वहीं तीखी बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है। यहां चौंकाने वाली बात यह है कि सिद्धू के बाद अब उनकी पत्नी नवजोत कौर भी अपने बयान से पलटती नजर आ रही हैं। पति सिद्धू को राहुल गांधी का सिपाही बताकर पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली नवजोत अब यू टर्न लेती नजर आ रही हैं। अब नवजोत ने अपने ताजा बयान में कहा है कि कैप्टन साहब का सम्मान सबसे ऊपर है।
पूर्व क्रिकेटर की पत्नी ने कहा कि उनके पति सिद्धू लगातार बोल रहे हैं कि कैप्टन साहब उनके पिता के समान हैं। नवजोत कौर ने कहा कि हम यह हमेशा कहते हैं कि कैप्टन साहब का सम्मान सबसे ऊपर हैं। आपको बता दें कि इससे पहले नवजोत कौर ने कहा था कि उनके पति सिद्धू मुख्यमंत्री अमरिंदर के नहीं, राहुल के सिपाही हैं। यही नहीं सिद्धू की बात का समर्थन करते हुए यह भी कहा है कि उनके पति कांग्रेस की युवा पीढ़ी से ताल्लुक रखते हैं। यह पीढ़ी केवल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का ही कहना मानती है। उनकी यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। वीडियो में मंत्री की पत्नी के बगावती सुर साफ दिखाई दे रहे थे।
आपको बता दें कि करतारपुर कॉरिडोर के शिलान्यास कार्यक्रम में भाग लेने गए पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का संकट बढ़ता जा रहा है। अपनी पाक यात्रा को विपक्ष के हमले के बाद अब उनकी ही सरकार के तीन मंत्रियों ने उनसे इस्तीफा मांगा है। इन तीनों मंत्रियों ने सिद्धू से इस्तीफे की मांग सीएम अमरिंदर सिंह पर की गई टिप्पणी के बाद की है।
Updated on:
02 Dec 2018 03:12 pm
Published on:
02 Dec 2018 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
