
चुनावी परिणाम से एक दिन पहले स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया मैसेज, पोस्ट में लिखी यह बात
नई दिल्ली।लोकसभा चुनाव का परिणाम आने से ऐन पहले केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सोशल मीडिया पर कई मैसेज शेयर किए हैं। इन मैसेज में उन्होंने न केवल जनता का धन्यवाद किया है, बल्कि प्रधानमंत्री मोदी पर की जा रही टीका टिप्पणियों की भी निंदा की है। दरअसल, स्मृति ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर कई ट्वीट किए। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में लिखा है कि 24 घंटे के बाद लोग टीवी के सामने पोल बाय पोल और चुनावी विश्लेषण देखने के लिए चिपके होंगे। उन्होंने लिखा कि इससे पहले वह सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहती हैं।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी लोगों को थैंक्यू बोलते हुए लिखा है कि चुनाव के दौरान देश भर में लाखों लोगों के आशीर्वादों के लिए धन्यवाद कहने का यह सही अवसर है। उन्होंने लिखा कि हम सभी कड़ी मेहनत, दृढ़ता और कार्याकार्यों की निस्वार्थता का गवाह बनने के लिए विनम्र हैं, जो किसी पद की तलाश नहीं करते हैं, स्वयं के लिए कोई गौरव नहीं है, लेकिन विशुद्ध रूप से एक नए भारत के निर्माण की प्रबल इच्छा के साथ संचालित होते हैं - लचीला, पुनरुत्थान, सबका साथ, सबका विकास के लिए संकल्पित हैं।
उन्होंने यह भी लिखा कि हम केरल और पश्चिम बंगाल में विशेष रूप से केरल के परिवारों द्वारा किए गए बलिदानों के प्रति सचेत हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मरने वालों को श्रद्धांजलि देने के लिए कभी भी कोई शब्द पर्याप्त नहीं होगा। हालांकि, सबसे अच्छी श्रद्धांजलि यह होगी कि हर दिन हम राष्ट्र निर्माण में रचनात्मक योगदान दें।
Published on:
22 May 2019 03:42 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
