scriptसुब्रमण्यम स्वामी की मोदी सरकार से मांग, कांग्रेस के दिग्गज नेता नरसिम्हा राव को दिया जाए ‘भारत रत्न’ | Swamy demand for Bharat Ratna for Congress leader Narasimha Rao | Patrika News

सुब्रमण्यम स्वामी की मोदी सरकार से मांग, कांग्रेस के दिग्गज नेता नरसिम्हा राव को दिया जाए ‘भारत रत्न’

locationनई दिल्लीPublished: Dec 25, 2018 05:21:15 pm

Submitted by:

Shivani Singh

स्वामी ने ट्वीट करते हुए पीएम मोदी से कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने की मांग की है।

swamy

सुब्रमण्यम स्वामी की मोदी सरकार से मांग, कांग्रेसी के दिग्गज नेता नरसिम्हा राव को दिया जाए ‘भारत रत्न’

नई दिल्ली। बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मंगलवार को मोदी सरकार से बड़ी मांग की है। स्वामी ने कांग्रेस नेता और पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देने की बात कही है। यह मांग उन्होंने राममंदिर पर नरसिम्हा राव के कार्यकाल के दौरान दिए बयान को लेकर की।

यह भी पढ़ें

सालों बाद आडवाणी का बड़ा खुलासा, बोले- इस कारण मोदी को लेकर हो गया था अटल से

नरसिम्हा राव का ट्वीट

बीजेपी नेता ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘2019 के गणतंत्र दिवस पर मोदी सरकार को पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न जरूर देना चाहिए। स्वामी ने बताया कि बीजेपी सरकार नरसिम्हा राव के वादों को ही पूरा करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, 1994 में जब पीवी नरसिम्हा राव की सरकार थी तो उस समय मैं भी सरकार में कैबिनेट रैंक के पद पर था। उस दौरान नरसिम्हा राव सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में एक स्टेटमेंट दिया था कि अगर विवादित स्थल पर कोई मंदिर या ढांचा मस्जिद से पहले से मौजूद था तो सरकार हिंदुओं की इच्छा का सम्मान करेगी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार भी ठीक यही कर रही है।’

 

https://twitter.com/ANI/status/1077469187067518977?ref_src=twsrc%5Etfw

कांग्रेस के अध्यादेश को याद दिलाने की कोशिश

बता दें कि इस ट्वीट से ठीक एक दिन पहले स्वामी ने बीजेपी सरकार को पीवी नरसिम्हा राव के इस एफिडेविट पर ही आगे बढ़ने की बात कही थी। वहीं, इस एफिडेविट के जरिए स्वामी कांग्रेस सरकार के उस अध्यादेश को याद दिलाने की कोशिश कर रहे थे जिसके जरिए राम मंदिर के समाधान की एक कोशिश की गई थी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो