
Tamil Nadu Governor Banwarilal Purohit कोरोना से संक्रमित, Swatantra Dev Singh भी पॉजिटिव
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ( coronavirus in India ) के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ( Tamil Nadu Governor Banwarilal Purohit ) जांच में कोरोना वायरस से संक्रमित ( Coronavirus Infection ) पाए गए हैं। चेन्नई के कावेरी अस्पताल ( Kauvery Hospital Chennai ) ने रविवार को इस बात को पुष्टी की। डॉक्टरों ने राज्यपाल को होम क्वारंटाइन ( Home quarantine ) रहने की सलाह दी है। जहां डॉक्टरों की एक टीम उनके स्वास्थ्य की निगरानी की है। जानकारी के अनुसार राज्यपाल पुरोहित को रविवार सुबह ही हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां पर उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कावेरी अस्पताल प्रबंधन ने जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल राज्यपाल की हालत स्थिर है और वो एसिम्टोमैटिक ( asymptomatic ) हैं। राज्यपाल में कोरोना वायरस ( Coronavirus ) के बेहद हल्के लक्षण मिले हैं।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ( Uttar Pradesh BJP President Swatantra Dev Singh ) की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। स्वतंत्र देव ( Swatantra Dev Singh ) ने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। स्वतंत्र देव ने ट्विटर में लिखा कि "मुझे कोरोना के शुरुआती लक्षण दिख रहे थे जिसके चलते मैंने अपनी कोविड-19 की जाँच कराई। जाँच में मेरी रिपोर्ट कोरोना पॉज़िटिव आई है। मुझसे संपर्क में आने वाले सभी लोगों से मेरा निवेदन है कि वह गाइडलाइन के अनुसार स्वयं को क्वारंटाइन ( home quarantine ) कर ले और आवश्यकता अनुसार अपनी जाँच करा ले।।"
उन्होंने आगे लिखा, "डॉक्टर की सलाह पर मैं वर्तमान में अपने आवास पर होम क्वारंटाइन हूँ। मेरा सभी प्रदेश्वासियों से निवेदन है कि पूरी सावधानी बरतें और सरकार की गाइडलाइन का सख़्ती से पालन करे।"
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। योगी सरकार के कई मंत्री कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। इनमें स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, राजेन्द्र सिंह मोती, चेतन चौहान शामिल हैं। वहीं कमल रानी वरुण का रविवार को निधन हो गया। इससे पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ( Home Minister Amit Shah ) भी कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं। अमित शाह ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। अमित शाह को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
Updated on:
02 Aug 2020 11:07 pm
Published on:
02 Aug 2020 06:30 pm
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
