
File Pic
मंदिर के नाम पर कभी नहीं मांगा वोट: राउत
शिवसेना सांसद संजय राउत ने बताया कि उद्धव ठाकरे और पार्टी सांसदों के साथ अयोध्या में अस्थायी राम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारे लिए अयोध्या और राम मंदिर राजनीति का विषय नहीं हैं, बल्कि विश्वास और धर्म का विषय है। हमने मंदिर के नाम पर कभी वोट नहीं मांगा और कभी ऐसा नहीं करेंगे।
पिछले साल भी अयोध्या गए थे शिवसेना प्रमुख
एनडीए सरकार के सहयोगी शिवसेना प्रमुख पिछले साल भी अयोध्या गए थे। उद्धव ठाकरे ने नवंबर में अपने परिवार ने राम जन्म भूमि के दर्शन किए थे। इसके बाद उन्होंने 'पहले मंदिर, फिर सरकार' का नारा दिया था ।
ठाकरे की यात्रा पर आठवले का तंज
उद्धव ठाकरे की इस यात्रा पर केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले सवाल उठा चुके हैं। 8 जून को उन्होंने कहा था कि अगर ठाकरे 10 बार अयोध्या जाएं तो भी राम मंदिर में कोई मदद तबतक नहीं मिलेगी, जबतक सर्वोच्च न्यायालय का फैसला नहीं आ जाता। हालांकि ठाकरे अगर अपने नवनिर्वाचित सांसदों को अयोध्या घुमाना चाहते हैं तो ठीक है।
योगी सरकार ने दिया राज्य अतिथि का दर्जा
बता दें कि यूपी की योगी सरकार ने ठाकरे और शिवसेना सांसदों को राज्य अतिथि का दर्जा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अफसरों को निर्देश दिया कि अतिथियों की सुरक्षा व्यवस्था, आवास और हर जरूरी प्रबंध किए जाएं।
Updated on:
16 Jun 2019 11:26 am
Published on:
16 Jun 2019 06:20 am
बड़ी खबरें
View Allराजनीति
ट्रेंडिंग
