11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब आप भी खरीद सकते हैं AUDI कार, कंपनी दे रही है 10 लाख का डिस्काउंट

ऑडी जैसी लग्जरी कार आपके घर आ जाएगी और वो भी किफायती कीमत पर, जी हां Audi की इन चुनिंदा कारों पर 10 लाख तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

2 min read
Google source verification
Audi Cars

ऑडी पर मिल रहा है 10 लाख तक का डिस्काउंट

ऑडी जैसी लग्जरी कार आपके घर आ जाएगी और वो भी किफायती कीमत पर, जी हां Audi की इन चुनिंदा कारों पर 10 लाख तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी एक की कारें ऐसी होती हैं, जिन्हें खरीदने का सपना हर कार चलाने वाला देखता है। अगर आपका भी सपना है ऑडी जैसी लग्जरी कार खरीदने का या फिर आप ऑडी खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो आपको बस कुछ समय और इंतजार करना है और आपका ये सपना बहुत ही आसानी से पूरा हो सकता है। जी हां ऑडी जैसी लग्जरी कार आपके घर आ जाएगी और वो भी किफायती कीमत पर...ऑडी ने अपनी कुछ चुनिंदा कारों पर बेहद दमदार डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। आइए जानते हैं किन-किन कारों पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

इन कारों पर मिल रहा है डिस्काउंट
ऑडी A3 (Audi A3)
ऑडी A3 में 1968 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 150 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। ये 5 सीटर कार ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।

ऑडी A4 (Audi A4)
इस कार में 1968 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 187.74 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। ये 5 सीटर कार ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। अगर माइलेज की बात करें तो ये लग्जरी कार प्रति लीटर में 18.25 किमी की दूरी तय कर सकती है।

ऑडी A6 (Audi A6)
ऑडी A6 में 1968 सीसी का इंजन दिया गया है जो कि 3800 आरपीएम पर 190 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। ये 5 सीटर कार 7 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।

ऑडी Q3 (Audi Q3)
इस कार में 1968 सीसी का डीजल इंजन दिया गया है जो कि 3500 आरपीएम पर 184 बीएचपी की पावर जनरेट करता है। ये 5 सीटर कार 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है।

कितना है डिस्काउंट
इन कारों पर 2.5 लाख रुपये से लेकर 9.7 लाख रुपये तक डिस्काउंट देने का ऐलान किया गया है। ऑडी ए3 की कीमत 33.10 लाख रुपये है जो कि डिस्काउंट के बाद 27.99 लाख रुपये हो गई है। वहीं ऑडी ए4, ऑडी ए6 और क्यू3 की कीमत डिस्काउंट के बाद 46.99 लाख रुपये की जगह लगभग 35.99 रुपये हो गई है। अगर ईएमआई पर कार खरीदी जाती है तो अन्य ऑफर्स भी दिए जाए रहे हैं। इस साल यानी 2018 में कार खरीदने पर ईएमआई 2019 यानी अगले साल से शुरू होगी।