
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी ( फोटो- पत्रिका)।
Rajasthan Crime: प्रतापगढ़ । मंदसौर जिले की भावगढ़ थाना पुलिस ने प्रतापगढ़ से तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इसमें से एक आरोपी 13 साल की बच्ची को बहलाकर अपने पास ले गया और दुष्कर्म के बाद हत्या की थी। बच्ची की मां भी नहीं है और वह बीमार चल रही थी। अस्पताल में इलाज कराने गई थी, जहां पर आरोपी ने उसे शिकार बनाया।
दरअसल, भावगढ़ थाना इलाके में 27 दिसंबर 2024 को झाड़ियों में एक 13 साल की बच्ची का शव मिला था। शव का पोस्टमार्टम कराने पर पता चला की उसकी हत्या से पहले दुष्कर्म किया गया है। मंदसौर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने बताया कि इस मामले में पुलिस लंबे समय आरोपियों की तलाश कर रही थी।
पुलिस ने सबसे पहले शव की शिनाख्त करने के प्रयास शुरू किए। इस दौरान बच्ची के शव पर B और S गुदा मिला। इसके अलावा बच्ची की शारीरिक बनावट भील समाज मिलान कर रही थी। इसके बाद राजस्थान समेत मध्यप्रदेश के 12 जिलों में और कई गांवों में इस आधार पर मृतका की पहचान के प्रयास किए गए।
मृतका के गले में एक लाल धागे में जड़सली वाली माला थी। उसके माध्यम से पुलिस ने एक तलाशी अभियान चलाया कि इस तरह की माला कौन बनाता है। माला को लेकर एक टीम सालमगढ़ पहुंची, जहां एक ग्रामीण ने माला की पहचान की। यहां से पता चला कि एक बालिका बीमार थी, जिसके लिए यह माला बनाई गई थी।
मुखबिर की सूचना पर पता चला कि गांव बड़वास जिला प्रतापगढ़ में एक बालिका को घर में रखकर हत्या की गई है। पुलिस ने इस गांव पर नजर रखी और एक टीम उदयपुर भेजी, जहां पर स्थानीय पुलिस की मदद से पीआईएम अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में फोटो दिखाने पर पता चला कि अस्पताल में काम करने वाला एक मजदूर इस बच्ची को अपने साथ ले गया है।
पुलिस की पड़ताल में पता चला कि बद्रीलाल पुत्र मन्नालाल निनामा निवासी बड़वास जिला प्रतापगढ़ और उसका छोटा भाई रामलाल दोनों मजदूरी करते है। जो काम से छुट्टी ले लिए थे। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बद्रीलाल निनामा और रामलाल निनामा को भचुंडा से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बच्ची डूंगरपुर जिले की रहने वाली है। वह बीमार होने के कारण उदयपुर अस्पताल में उपचार करवाने आई थी। यहां पर आरोपी बद्रीलाल से पहचान हुई थी। मृतका की मां की मौत हो चुकी है। वह 25 दिसंबर को अकेली अस्पताल आई थी। यहां से आरोपी बद्रीलाल उसे अपने गांव बड़वास लेकर आया था। यहां पर 27 दिसंबर को आरोपी बद्रीलाल ने बालिका के साथ बलात्कार किया और उसकी मुंह दबाकर हत्या कर दी।
Updated on:
23 May 2025 10:33 am
Published on:
22 May 2025 04:13 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रतापगढ़
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
