scriptअपनी ही सास पर महिला ने क्यों करवाया हमला पढ़े यह खबर…. | Why the woman attacked her mother-in-law | Patrika News

अपनी ही सास पर महिला ने क्यों करवाया हमला पढ़े यह खबर….

locationप्रतापगढ़Published: Jun 02, 2018 05:20:48 pm

Submitted by:

Rakesh Verma

पुलिस ने किया बहू को गिरफ्तार

pratapgarh

अपनी ही सास पर महिला ने क्यों करवाया हमला पढ़े पुरी खबर….

छोटीसादड़ी थाना क्षेत्रके मानपुरा गांप में 5 अप्रेल को मानपुरा गांव में कमरे के बाहर सो रही एक वृद्धा पर प्राणघातक हमला करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को घटना को अंजाम देने वाली उसकी पुत्रवधू को गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में बहू ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं।
आखिर क्यों हो रहे हैं पुलिस के हौंसले पस्त और चोर हो रहे हैं मस्त। देखें पूरी खबर

पुलिस गिरफ्त में आई बहु अनु पत्नी मोहनलाल धाकड़ ने पुलिस को बताया कि गणेशपुरा निवासी बाबू पुत्र शंकरलाल अहीर के साथ अवैध संबंध थे। जिसका उसकी सास शांतिबाई को पता चल गया था। शांति बाई ने इसे लेकर आपत्ति जताई थी।साथ ही अन्नु को अंदेशा था कि कहीं परिजनों व लोगों को यह बात ना बता दें। इसलिए उसने अपने प्रेमी बाबू के साथ मिलकर अपनी सास शांति बाई को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। दोनों की योजना के मुताबिक 5 अप्रेल को रात्रि में शांतिबाई कमरे के बाहर सो रही थी। इस दौरान रात 12 बजे करीब दो व्यक्ति घर के अंदर घुस गए। वहीं तीन-चार व्यक्तियों ने अनु के कमरे की सांकल लगा दी। जिससे किसी को उस पर शक ना हो। उसके बाद तीन चार व्यक्तियों ने कमरे के बाहर सो रही शांतिबाई के साथ मारपीट कर धारदार हथियार से गर्दन पर वार कर दिया था। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी।
ऐसा क्या कह गए पूर्व सांसद और प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष उदयलाल आंजना…पढ़े पूरी खबर

उसके बाद वृद्धा के पुत्र शंभूलाल पुत्र शंकरलाल धाकड़ ने थाने में रिपोर्ट दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने थाना अधिकारी प्रवीण टांक के नेतृत्व में जलोदा चौकी प्रभारी लालसिंह व पुलिस की एक विशेष टीम गठित की। टीम ने प्रकरण में तकनीकी आधार पर तथा मुखबिर के बताए अनुसार अनुसंधान शुरू किया। अनुसंधान में सामने आया कि वृद्धा की पुत्रवधू अन्नू धाकड़ के बाबूलाल पुत्र शंकरलाल अहीर के साथ अवैध संबंध है। जिसका शांति बाई को पता था। इससे परेशान होकर बहू ने अपने प्रेमी बाबू के साथ मिलकर उसकी सास शांति बाई को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। पुलिस ने बहू और उसके प्रेमी की कॉल डिटेल निकलवाई। इससे पुलिस का शक पुख्ता हो गया। पुलस ने शुक्रवार को पुलिस ने अनु धाकड़ को गिरफ्तार कर लिया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो