5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Atiq Ahmed Murder: अतीक की मौत के बाद बेटा अली सदमे में, जेल में बिगड़ी तबीयत

Atiq Ahmed Murder: अतीक के बेटे अली की तबीयत बिगड़ गई है। जेल की मेडिकल टीम अली का इलाज कर रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
aaaaa_1.jpg

माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को जब पुलिस भारी सिक्योरिटी में मेडिकल के लिए ले जा रही थी तभी तीन लोगों ने 10 राउंड फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी। इस हत्याकांड से अतीक का पूरा परिवार सदमे में है। इस बीच, सूत्रों के अनुसार खबर आ रही है कि अतीक के बड़े बेटे अली की तबीयत बिगड़ गई है। जेल की मेडिकल टीम बैरक में ही अली का इलाज कर रही है. प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में अली बंद है. यहीं पर उसका इलाज किया जा रहा है।

माना जा रहा है कि शनिवार रात पिता अतीक और चाचा अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद से वह भी सदमे होगा। इसके चलते ही उसकी तबीयत जेल के अंदर बिगड़ी है। नैनी सेंट्रल जेल की चिकत्सीय टीम उसके इलाज में लगी हुई है।

बता दें क‌ि इससे पहले अतीक और चाचा अशरफ की हत्या की खबर सुनकर लखनऊ जेल में बंद अतीक का बड़ा बेटा उमर अहमद बेहोश हो गया था। बाहुबली अतीक अहमद के बेटे उमर अहमद प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल के साथ मारपीट और अपहरण के मामले में आरोपी है। पुलिस ने इसके उपर दो लाख का इनाम था और उमर ने लखनऊ सीबीआई कोर्ट में सरेंडर किया था। उमर तभी से लखनऊ की जेल में बंद है।