
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद को जब पुलिस भारी सिक्योरिटी में मेडिकल के लिए ले जा रही थी तभी तीन लोगों ने 10 राउंड फायरिंग कर उनकी हत्या कर दी। इस हत्याकांड से अतीक का पूरा परिवार सदमे में है। इस बीच, सूत्रों के अनुसार खबर आ रही है कि अतीक के बड़े बेटे अली की तबीयत बिगड़ गई है। जेल की मेडिकल टीम बैरक में ही अली का इलाज कर रही है. प्रयागराज की नैनी सेंट्रल जेल में अली बंद है. यहीं पर उसका इलाज किया जा रहा है।
माना जा रहा है कि शनिवार रात पिता अतीक और चाचा अशरफ अहमद की गोली मारकर हत्या किए जाने के बाद से वह भी सदमे होगा। इसके चलते ही उसकी तबीयत जेल के अंदर बिगड़ी है। नैनी सेंट्रल जेल की चिकत्सीय टीम उसके इलाज में लगी हुई है।
बता दें कि इससे पहले अतीक और चाचा अशरफ की हत्या की खबर सुनकर लखनऊ जेल में बंद अतीक का बड़ा बेटा उमर अहमद बेहोश हो गया था। बाहुबली अतीक अहमद के बेटे उमर अहमद प्रॉपर्टी डीलर मोहित जायसवाल के साथ मारपीट और अपहरण के मामले में आरोपी है। पुलिस ने इसके उपर दो लाख का इनाम था और उमर ने लखनऊ सीबीआई कोर्ट में सरेंडर किया था। उमर तभी से लखनऊ की जेल में बंद है।
Updated on:
16 Apr 2023 06:26 pm
Published on:
16 Apr 2023 06:25 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
