13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खुशखबर यूपी के लेखपालों की पेंशन बहाल, इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम फैसला

उत्तर प्रदेश के लेखपालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब लेखपालों को पेशंन मिलेगी। जी.. अप्रैल 2005 से पहले चयनित लेखपालों को पुरानी पेंशन मिलेगी। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक अप्रैल 2005 के पहले चयनित लेखपालों को पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी है।

2 min read
Google source verification
बड़ी खुशखबर यूपी के लेखपालों की पेंशन बहाल, इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम फैसला

बड़ी खुशखबर यूपी के लेखपालों की पेंशन बहाल, इलाहाबाद हाईकोर्ट का अहम फैसला

प्रयागराज. सरकारी कर्मचारी लम्बे समय से पुरानी पेंशन के लिए आंदोलनरत है। लगता है कि पेंशन की मांग शीघ्र ही पूराी हो जाएगी। यूपी के लेखपालों के लिए एक बड़ी खुशखबर है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक अप्रैल 2005 के पहले चयनित लेखपालों को पुरानी पेंशन योजना बहाल कर दी है। इसके साथ ही मामले में यूपी सरकार से जवाब तलब भी किया है। और इस मामले में सरकार से छह हफ्ते में जवाब मांगा है।

जीपीएफ के तहत वेतन से कटौती करें सरकार :- यूपी लेखपाल संघ के कोषाध्यक्ष विनोद कुमार कश्यप की याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अंतरिम आदेश जारी करते हुए अप्रैल 2005 से पहले चयनित लेखपालों की पेंशन पुरानी पेंशन योजना (जीपीएफ) के तहत वेतन से कटौती करने को कहा है। याचिका पर न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव की एकल खंडपीठ सुनवाई कर रही है।

लेखपाल संघ की ओर से तर्क :- याची लेखपाल संघ की ओर से तर्क दिया गया कि उनका चयन एवं प्रशिक्षण सत्र 2003-04 में अगस्त 2004 में प्रशिक्षण पूरा हो गया था। इस आधार पर याचिकाकर्ताओं ने अपने वेतन से हो रही कटौती को पुरानी पेंशन योजना (जीपीएप) के अंतर्गत करने की मांग की थी। याची के वकील ने तर्क दिया कि हाईकोर्ट के समक्ष इसी तरह का मामला (प्रमोद कुमार श्रीवास्तव व अन्य बनाम उत्तर प्रदेश राज्य) 2015 में आया था।

सरकार से छह हफ्ते में मांगा जवाब :- इलाहाबाद हाईकोर्ट ने याची को पुरानी पेंशन का लाभ दिए जाने का आदेश दिया था। याची के अधिवक्ता ने तर्क दिया कि क्योंकि, याची की चयन प्रक्रिया एक अप्रैल 2005 से पहले शुरू हुई और पूरी हो गई। इसलिए याची पुरानी पेंशन योजना का लाभ पाने का हकदार है। इस पर कोर्ट ने अंतरिम राहत प्रदान करते हुए मामले में सरकार से छह हफ्ते में जवाब मांगा है।

इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन का 15 न्यायिक अफसरों पर सख्त एक्शन, 10 को अनिवार्य सेवानिवृत्ति