5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Prayagraj News: बहनोई ने साले और साली को चाकू से गोदकर कर उतारा मौत के घाट, सास की हालत गंभीर

प्रयागराज जिले के बढैया गांव का रहने वाला एक परिवार सूरत में शादी की तैयारियों में व्यस्त था। लेकिन खुशी का सफर अचानक खौफनाक बन गया। बहनोई ने अपने साले-साली पर चाकू से हमला किया। दोनों की हत्या कर दी। सास को भी गंभीर रूप से घायल किया। इस दर्दनाक घटना ने पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
prayagraj

फोटो सोर्स Patrika

प्रयागराज के सोरांव क्षेत्र के बढ़ैया गांव के भाई-बहन की गुजरात के सूरत शहर में बुधवार शाम दर्दनाक हत्या कर दी गई। आरोप है कि दोनों की जान उनके सगे बहनोई ने चाकू से गोदकर ले ली। बीच-बचाव करने पहुंची सास पर भी उसने हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया। परिजन एंबुलेंस से दोनों के शव लेकर सूरत से प्रयागराज के लिए रवाना हो गए हैं।

प्रयागराज जिले के सोरांव थाना क्षेत्र के बढ़ैया गांव निवासी किसान अशोक कुमार कश्यप का दामाद संदीप गौड़, मूल रूप से बरौत (हंडिया) का रहने वाला है। और सूरत में नौकरी करता है। बताया गया कि अशोक कुमार का बेटा निश्चय कश्यप (24) अगले महीने शादी करने वाला था। शादी की तैयारियों के लिए अशोक की पत्नी शकुंतला देवी, बेटी ममता देवी (22) और बेटा निश्चय कपड़े खरीदने सूरत गए थे। वहां किसी बात पर निश्चय और संदीप गौड़ के बीच झगड़ा हो गया। गुस्से में संदीप ने पहले निश्चय और ममता पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। जब शकुंतला देवी ने बीच में आने की कोशिश की, तो संदीप ने उन पर भी हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल शकुंतला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की खबर घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया।