8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP by election 2024: संगत से गुण होत है संगत से गुण जाय…सपा को नहीं मिली है अच्छी संगत, केशव प्रसाद मौर्य का कसा तंज 

UP by election 2024: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव को लेकर रानजीतिक दलों की बयानबाजी तेज हो गई है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर जोरदार हमला बोला है। आइये बताते हैं केशव मौर्य ने क्या कहा ? 

2 min read
Google source verification
UP By Election 2024

Keshav Prasad Maurya

UP by election 2024: प्रदेश 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर नेताओं की बयानबाजी तेज हो गई है। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समजावादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि सपा को कभी अच्छी संगत नहीं मिली है।

केशव प्रसाद मौर्य ने क्या कहा ? 

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि संगत से गुण होत है संगत से गुण जाय, बांस, फ़ांस और मिश्री एके भाव बिकाय। उन्हें कभी भी अच्छे लोगों की संगति नहीं मिली। वह गुंडों, अपराधियों और माफियाओं के बीच रहे हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा कि साधु-संतों के बारे में कैसे बात करें। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ एक संत हैं और हम या प्रदेश और देश की जनता उनके खिलाफ किसी भी तरह का अपमान स्वीकार नहीं करेगी। इसका खामियाजा अखिलेश यादव को चुनाव या उपचुनाव में भुगतना पड़ेगा।

राहुल गांधी के बयान पर किया पलटवार 

राहुल गांधी के बयान पर पलटवार करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा को देश की समस्याओं की चिंता है। कांग्रेस जिस तरह से देश में माहौल बिगाड़ने का प्रयास करती रहती है वह केवल सत्ता में आने के लिए है। लेकिन इससे कांग्रेस को कोई फायदा नहीं होगा।

यह भी पढ़ें: By Election : नहीं मिली हेलिकॉप्टर उड़ाने की अनुमति, अखिलेश को रद्द करनी पड़ी रैली

उपचुनाव में भाजपा को वोट, सपा को करारी चोट!

केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट के माध्यम से भी सपा पर हमला बोला। उन्होंने सोशल मीडिया पलटफोर्म एक्स पर लिखा कि उपचुनाव में भाजपा को वोट, सपा को करारी चोट! साइकिल को सैफई गैराज भेजने और सपा को ‘समाप्तवादी पार्टी’ बनाने का सही समय है। 2024 उपचुनाव में सभी 9 सीटों पर भाजपा गठबंधन के प्रत्याशियों को ऐतिहासिक मतों से जिताएं। सपा प्रत्याशियों की ज़मानत ज़ब्त कर, परिवारवाद की राजनीति को जड़ से खत्म करें। यह समय है सपा को उखाड़ फेंकने और विकास, सुरक्षा व राष्ट्रहित को प्राथमिकता देने का।