9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Pune News: जोमैटो से खाना डिलीवर करने आये शख्स ने लड़की से की गंदी हरकत, बोला- ‘मैं तुम्हारे अंकल जैसा हूं’

Pune Yewalewadi News: खाने का पैकेट लड़की को सौंपने के बाद आरोपी ने उससे पानी मांगा। जब लड़की ने उसे पानी दिया तो उसने पानी पीने के बाद लड़की के साथ गंदी हरकत की।

2 min read
Google source verification

पुणे

image

Dinesh Dubey

Sep 20, 2022

Zomato Delivery Agent Arrested For Molesting Girl in Pune arrested

Zomato Delivery Agent Arrested For Molesting Girl in Pune: महाराष्ट्र के पुणे (Pune News) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक 19 वर्षीय लड़की को जोमैटो डिलीवरी एजेंट (Zomato News) ने खाना देने के बाद उसके साथ छेड़छाड़ की। आरोपी की पहचान 40 वर्षीय रईस शेख (Raees Shaikh) के रूप में हुई है। शिकायत मिलने के बाद पुणे शहर की पुलिस (Pune City Police) ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जा रहा है कि घटना 17 सितंबर की रात करीब साढ़े नौ बजे पुणे के येवालेवाड़ी (Yewalewadi) इलाके की है। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि आरोपी ने 'धन्यवाद' कहने के बहाने लड़की के गाल पर दो बार किस किया। इसके बाद लड़की ने कोंढवा थाने (Kondhwa Police Station) में संपर्क किया और डिलीवरी करने वाले शख्स के खिलाफ छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई। यह भी पढ़े-Osmanabad News: कुत्ते ने खाया मटन तो पिता ने बेटी को मार दी गोली, अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम

पीड़िता की शिकायत के आधार पर कोंढवा पुलिस स्टेशन के अधिकारियों ने एफआईआर दर्ज की और रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालाँकि बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। कोंढवा पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ इंस्पेक्टर के अनुसार, लड़की ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने Zomato से खाने का ऑर्डर दिया था। जिसे पहुँचाने रईस शेख आया था।

अधिकारी ने कहा कि खाने का पैकेट लड़की को सौंपने के बाद रईस ने पानी मांगा। जब लड़की ने उसे पानी दिया तो उसने पानी पीने के बाद लड़की को अपने पास खींच लिया और उसके साथ कथित तौर पर छेड़छाड़ (Molested) की।

आरोपी ने लड़की से कहा कि वह उसके चाचा की तरह है, साथ ही कहा कि अगर उसे कुछ चाहिए तो वह उसे बताएं। शिकायतकर्ता के मुताबिक, रईस ने उसे फोन पर मैसेज भी किया, लेकिन उसे तुरंत डिलीट कर दिया।

अधिकारी ने बताया कि जब लड़की ने शोर मचाया तो आरोपी वहां से भागने लगा, इस दौरान हाउसिंग सोसाइटी के कुछ लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। उसे आईपीसी की धारा 354 और 354-ए के तहत गिरफ्तार किया गया।