29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pune News: ऑनलाइन मंगवाया 43 हजार का फोन, फिर बहाना बनाकर बॉक्स में साबुन रख लौटाया, 5 युवकों पर केस दर्ज

पुणे में एक महिला समेत पांच युवाओं ने एक बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी और उसके डिलीवरी बॉय को चूना लगाने की असफल कोशिश की. बताया जा रहा है कि युवकों ने ऑनलाइन एक महंगा फोन आर्डर किया और फिर उसमें खराबी की बात कहकर उसे लौटा दिया, लेकिन युवकों ने चालाकी से पार्सल बॉक्स से फोन निकालकर उसमें साबुन रख दिया.

2 min read
Google source verification

पुणे

image

Dinesh Dubey

Jun 28, 2022

mobile.jpg

Innovation: Farmers have come up with mobile app

पुणे: महाराष्ट्र के पुणे जिले से ठगी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जहां एक महिला समेत पांच युवाओं ने एक बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी और उसके डिलीवरी बॉय को चूना लगाने की असफल कोशिश की. बताया जा रहा है कि युवकों ने ऑनलाइन एक महंगा फोन आर्डर किया और फिर उसमें खराबी की बात कहकर उसे लौटा दिया, लेकिन युवकों ने चालाकी से पार्सल बॉक्स से फोन निकालकर उसमें साबुन रख दिया. शुरुआत में डिलीवरी बॉय इस ठगी से अनजान था, लेकिन कुछ ही देर में धोखेबाजों की पोल खुल गई।

जानकारी के मुताबिक, इस संबंध में हडपसर (Hadapsar) निवासी मेहंदी अलुरे (32) ने लश्कर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने बताया कि मेहंदी एक डिलीवरी बॉय के तौर पर काम करता है और प्रमुख ई-कॉमर्स कंपनियों के पार्सल पहुंचाता है। यह भी पढ़ें-Thane News: '56 लाख खर्च करो, 50 करोड़ का फायदा लो' डोंबिवली में ढोंगी बाबा के गैंग ने बिल्डर को लगाई बड़ी चपत

आरोपी युवकों ने 25 जून को ऑनलाइन बुक किये गए नया मोबाइल को देने के लिए डिलीवरी बॉय अलुरे को पुणे कैंप क्षेत्र में बुलाया। लेकिन उन्होंने कथित तौर पर मोबाइल में कुछ तकनीकी समस्या होने का दावा करते हुए अलुरे के साथ झगड़ा कर लिया।

इसी दौरान आरोपी युवकों ने धोखे से बॉक्स से मोबाइल निकाल लिया और उसमें साबुन रख कर अलुरे को लौटा दिया। जिसे लेकर वह चला भी गया। जिसके बाद आरोपी भी 43,019 रुपये का मोबाइल लेकर मौके से चले गए।

हालांकि कुछ समय बाद अलुरे ने जब बॉक्स को चेक किया तो उसके होश उड़ गए, क्योकि बॉक्स से मोबाइल गायब था और उसमें साबुन रखा हुआ था। जिसके बाद उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ डिलीवरी बॉय और ई-कॉमर्स कंपनी को कथित रूप से धोखा देने के लिए आईपीसी की धारा 420, 34 के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक हरीश शिलिमकर कर रहे हैं।