19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG Election 2023: 27 अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ी ने संभाला मोर्चा

CG Election 2023: विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में जिले के 4 विधानसभा- लैलूंगा, रायगढ़, खरसिया और धरमजयगढ़ के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है।

less than 1 minute read
Google source verification
CG Election 2023: 27 अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ी ने संभाला मोर्चा

27 अर्ध सैनिक बलों की टुकड़ी ने संभाला मोर्चा

रायगढ़। CG Election 2023: विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण में जिले के 4 विधानसभा- लैलूंगा, रायगढ़, खरसिया और धरमजयगढ़ के लिए 17 नवंबर को मतदान होना है। जिले के चारों विधानसभा में 1085 मतदान केंद्र हैं जिन्हें सुरक्षा की दृष्टि से 681 सामान्य और 404 मतदान केंद्रों को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सामान्य और संवेदनशील श्रेणी के मतदान केंद्र पर अर्धसैनिक बल और स्थानीय पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। जिले के संवेदनशील मतदान केंद्रों के लिए जिला पुलिस ने त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। इसमें होमगार्ड , वनरक्षक, जिला पुलिस और अर्ध सैनिक बलों के जवान तैनात होंगे। शांतिपूर्ण मतदान के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की 27 कंपनियां यहां पहुंच गई हैं।

इसके साथ जिला पुलिस बल कांकेर से 100 जवान, 350 नगर सैनिक ओडिशा 100 नगर सैनिक व जिले 80 वनरक्षक के साथ जिला पुलिस के जवान मतदान केन्द्रों की सुरक्षा व्यवस्था एवं पेट्रोलिंग में लगाया गया है। ज्ञात हो कि विगत दिनों हुई बॉर्डर मीटिंग के बाद ओडिशा राज्य पुलिस का विशेष सहयोग प्राप्त हो रहा है। दोनों राज्यों की पुलिस अंतर जिला एवं अंतर्राज्यीय सीमाओं पर मोर्चा संभाले हुए हैं। जिला पुलिस बल एरिया डोमिनेशन का निरंतर कार्य कर रही है। 16 नवंबर को मतदान दल वितरण केंद्र से मतदान सामग्री लेकर मतदान केदो के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़े: सार्वजनिक जगह पर जमी थी जुए की फड़, घेराबंदी कर चार को किया गिरफ्तार