
रायगढ़ के स्टील प्लांट में हादसा! (photo-unsplash)
CG News: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवक पहले ही दिन अंजनी स्टील प्लांट में काम करने के लिए गया था, इस दौरान करंट की चपेट में आने से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे तो उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार झारखंड प्रांत के साहेबगंज जिला अंतर्गत ग्राम नयानगर निवासी मोहमद हैदर अंसारी पिता इदरिश अंसारी (40) वर्ष पिछले 17 जुलाई को अपने 8-10 साथियों के साथ काम करने आया था।
व्यवसाय के अधिष्ठान में सभी युवा उद्यमियों को थाना क्षेत्र के गेरवानी स्थित अंजनी स्टील प्लांट में कामपथ पर 18 जुलाई को सभी युवाओं से सुबह 8.30 बजे मुलाकात की गई। बजे से ही अलग-अलग जगह काम में लग गए थे, ऐसे में शुक्रवार को शाम करीब 5.30 बजे हैदर अंसारी काम कर ही रहा था कि अचानक विद्युत प्रवाहित तार के चपेट में आ जाने से गंभीर रूप से जमी हो गया, वहीं हादसे की सूचना मिलते ही प्लांट में अफरा-तफरी की स्थित मच गई।
जिसकी सूचना पर प्लांट के जिमेदार अधिकारियों द्वारा उसे उपचार के लिए रायगढ़ जिला अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक जांच में ही उसे मृत घोषित कर दिया। ऐसे में घटना की सूचना उसके परिजनों को दी गई, जिससे शनिवार को सुबह परिजनों के आने पर कोतवाली पुलिस ने बयान दर्ज करते हुए शून्य में मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव को सौंप दिया है।
साथ ही मर्ग डायरी पूंजीपथरा थाना को भेजने की तैयारी चल रही है, वहीं पुलिस का कहना है कि अब मर्ग जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।विगत कई माह से हादसे को लेकर अंजनी स्टील चर्चाओं में बना हुआ है, क्योकि यहां श्रमिकों के लिए सुरक्षा का पुता इंतेजाम नहीं होने के कारण हर हमेशा हादसे में श्रमिक अपना जान गवां रहे हैं।
वहीं भी तीन-चार माह पहले भी इसी कंपनी में बगैर सुरक्षा के ऊंचाई पर चढ़ करने के दौरान गिरने से एक श्रमिक की मौत हो गई थी, लेकिन इसके बाद भी कंपनी प्रबंधन द्वारा श्रमिकों की जान की बोली लगाते हुए सुरक्षा को दरकिनार कर काम कराया जाता है, जिसके चलते हर हमेशा इस तरह के हादसे होते रहता है।
Published on:
20 Jul 2025 11:50 am
बड़ी खबरें
View Allरायगढ़
छत्तीसगढ़
ट्रेंडिंग
