28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधिवक्ता बोले राजनीति में शुचिता आवश्यक, घोषणा पत्र हो कानूनी, रिकॉल का हो अधिकार

-लोगों को प्रेरित करना ही होगा कि वो अपने देश के लिए ऐसे लोगों का चयन करें जो इस देश के लिए पहले सोचते हों

2 min read
Google source verification
अधिवक्ता बोले राजनीति में शुचिता आवश्यक, घोषणा पत्र हो कानूनी, रिकॉल का हो अधिकार

रायगढ़. पत्रिका चेंजमेकर अभियान बदलाव के महानायक कार्यक्रम का आयोजन जिला न्यायालय के बाररूम में आयोजित किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में बार काउंसिल के पदाधिकारी सहित सदस्यों ने अपने न सिर्फ विचार रखे बल्कि यह भी कहा कि आज के परिवेश में जिस प्रकार से राजनीति में कमियां, त्रुटियां व पतन का माहौल है उसमें सुधार के लिए बुद्धिजीवियों को आगे आना ही होगा।

लोगों को प्रेरित करना ही होगा कि वो अपने देश के लिए ऐसे लोगों का चयन करें जो इस देश के लिए पहले सोचते हों, न कि अपने लोगों और अपने परिवार के लिए। कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को ढाई बजे जिला कोर्ट के बार रूम में किया गया।

Read More : आधी गर्मी निकल गई पर लोगों को नहीं मिल सका ठंडा पानी, शहर में लगाया जाना था वाटर एटीएम
इस दौरान बार काउंसिल के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह, सचिव राजेंद्र पांडेय सहित बार काउंसिल के पूर्व पदाधिकारी, वरिष्ठ अधिवक्ता व सदस्य उपस्थित थे। एक एक कर अधिवक्ताओं ने पत्रिका के इस अभियान की न सिर्फ सराहना की बल्कि इसमें साथ देने की भी बात कही।

कार्यक्रम लगभग एक घंटे तक चला इस दौरान कई प्रकार की बातें वर्तमान राजनीति को लेकर उठाई गई, कई कमियों को गिनाया गया और इसमें कैसे सुधार हो सकता है इससे संबंधित विचार भी रखे गए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बार काउंसिल के अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने कहा कि वर्तमान परिवेश में नेताओं के चरित्र और व्यवहार में जो गिरावट आई है उसके लिए हम मतदाता भी जिम्मेदार हैं। क्योंकि हम जिन मानदंडो के आधार पर मतदान करते हैं वो आगे चलकर हमारे लिए, हमारे देश के लिए खतरनाक हो जाता है। इसलिए जरूरी है कि जागरूक लोग सामने आए, लोगों को प्रेरित करें और इस कार्य को पत्रिका बेहतर कर रहा है।

आज की स्थिति को जहां लोक कांटो पर, तत्र फूलों की सेज पर सोता है वही हिंदुस्तान में लोकतंत्र होता है। इसी प्रकार जो नीति को तोड़कर राज करता है वहीं राजनीति में जुझारू होता है। बार रूम में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पत्रिका की ओर से राजस्थान सरकार के खिलाफ चलाए गए अभियान को लेकर भी जमकर चर्चा हुई।

सबकी है जिम्मेदारी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लगभग सभी अधिवक्ताओं ने कहा कि हमारे देश की राजनीति में सुधार के लिए प्रयास करना सबकी जिम्मेदारी है। हमें इससे पीछे नहीं हटना चाहिए। क्योंकि राजनीति ही दिशा तय करती है।